आदित्य ठाकरे की डीपी लगा युवा सेना कार्यकर्ता से ठगी की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर

Accused tried to cheat Yuva Sena worker by using Aaditya Thackerays DP, filed FIR
आदित्य ठाकरे की डीपी लगा युवा सेना कार्यकर्ता से ठगी की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर
साइबर ठग आदित्य ठाकरे की डीपी लगा युवा सेना कार्यकर्ता से ठगी की कोशिश करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने एक ऐसे साइबर ठग के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है जिसने खुद को राज्य का पूर्व पर्यावरण मंत्री व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बताकर मुंबई के वर्ली इलाके के एक पहलवान से पैसे ऐठेने की कोशिश की थी। 24 वर्षीय पहलवान दिपेश जांभले ने इस मामले को लेकर दादर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने जांभले की शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर घोटालेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांभले ने पहलवानी की कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीते हैं। उसे शिवसेना पक्ष प्रमुख व राज्य के पूर्व मुख्य उद्धव ठाकरे व युवा सेना के मुखिया आदित्य ठाकरे ने सम्मानित भी किया था। तब से वह युवा सेना में एक पदाधिकारी के रुप में काफी सक्रिय है।

जांभले के मुताबिक 23 अगस्त की सुबह उसे वाट्सएप पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से संदेश आया था। लेकिन इस नंबर की डीपी पर पूर्व मंत्री आदित्य व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव की तस्वीर थी। संदेश में कहा गया था कि उनका खाता काम नहीं कर रहा है। उनके किसी दोस्त को 25 हजार रुपए की जरुरत है। संदेश में जांभले से यह रकम पेटीएम के जरिए भेजने का आग्रह किया गया था और दूसरे दिन पैसे वापस करने का वादा किया गया था। जाभले को संदेश पढ़ने के बाद महसूस हुआ कि यह ठगी के लिए भेजा गया संदेश है। इसलिए उन्होंने शिवेसना के सचिव सूरज चव्हाण को इसकी जानकारी दी और फिर दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने जांभले की शिकायत के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 511,419 व सचूना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 सी व 66डी के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के नंबर से हुए फोन कॉल व इंटरनेट गतिविधि के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है। जांच में पता चला है कि जिस नंबर की डीपी पर आदित्य की तस्वीर है उससे पहले उस पर सातारा के एक डीजे की तस्वीर थी। जिससे पता चलता है कि आरोपी ने अतीत में और लोगों से भी ठगी की है। 

Created On :   28 Aug 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story