पातूर में कई वाहनों की पड़ताल की कार्रवाई - आरटीओ हुआ सक्रिय
डिजिटल डेस्क, अकोला. उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे के आदेशानुसार उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक टीम पातूर तहसील में पहुंची और रास्ता सुरक्षा अभियान के तहत कई वाहनों की पड़ताल की गई। इस अभियान में मोटर वाहन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुपहिया व फोर वीलर वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। कुल 15 वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। सभी पर कार्रवाई हुई। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत करना, दुपहिया वाहन धारक बगैर हेल्मेट के वाहन चलाते हुए नजर आए, रांग साईड वाहन दौडाकर दुर्घटना का कारण बनना, फोर वीलर वाहन धारकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है लेकिन कई वाहन चालक कार या इसी तरह के वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट लगाने में लापरवाही बरतते हैं ऐसे वाहनों को रोक कर उन पर कार्रवाई की गई। अलावा सभी वाहन चालकों को आरटीओ अधिकारियों ने समझाईश दी और उनका प्रबोधन किया। जिससे दुर्घटना को नियंत्रित किया जा सके. यह कार्रवाई मोटर वाहन निरीक्षक संदीप तुरकाने,गोपाल पंचोली,सहायक मोटर वाहन निरीक्षक व चालक अनिल गुंजकर की टीम ने सोमवार 17 को अंजाम दी।
Created On :   19 April 2023 6:32 PM IST