Jabalpur News: सिविक सेंटर चौपाटी के बाहर वाहनों की पार्किंग, पल-पल में लग रहा जाम

सिविक सेंटर चौपाटी के बाहर वाहनों की पार्किंग, पल-पल में लग रहा जाम
विडंबना: सड़क से निकलना हुआ मुश्किल, हादसों का भी खतरा, लोग हो रहे परेशान, जिम्मेदार बेफिक्र

Jabalpur News: सिविक सेंटर सिटी चौपाटी के बाहर यातायात की स्थिति बहुत खराब है, जिससे राहगीराें को काफी परेशानी हो रही है। यहां पास में मल्टीलेवल पार्किंग होेने के बाद भी चौपाटी में आने वाले लाेग सड़क के दोनों तरफ चारपहिया और दोपहिया वाहनों को पार्क कर रहे हैं, जिसके कारण जाम लग रहा है। ऐसे में राहगीरों के लिए यहां से वाहन लेकर निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है।

खास तौर पर शाम और रात के वक्त पीक ऑवर्स में यहां ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा होता है। लोग परिवार सहित चौपाटी में आते हैं और वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से सड़क पर पार्क कर देते हैं। सड़क पर दोनों तरफ पार्क किए गए वाहनों की वजह से रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे पल-पल में जाम लगना आम हाे गया है। जानकारों का कहना है कि यहां सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। ऐसे में लोग मनमर्जी से कहीं भी अपने वाहन पार्क करके चले जाते हैं, जिससे शाम के बाद थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लगने लगता है। सिविक सेंटर चौपाटी के समीप वाहनों की पार्किंग के उद्देश्य से मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई थी। बावजूद इसके लोग सड़क पर ही वाहनों को पार्क कर रहे हैं।

नगर निगम और यातायात विभाग नहीं दे रहे ध्यान

जानकारों का कहना है कि पहले नगर निगम और यातायात विभाग की संयुक्त टीम चौपाटी के बाहर और आसपास सड़कों पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती थी। इससे लोगों में सड़क पर वाहन पार्किंग न करने का भय होता था। पिछले कुछ माह से दोनों विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर दोनों विभागों की टीम समय-समय पर कार्रवाई करे तो लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सकती है।

सख्त कार्रवाई की मांग

सिविक सेंटर के व्यापारी और दुकानदार भी सड़कों पर हो रही वाहनों की पार्किंग से परेशान हैं। उनका कहना है कि लोग उनके प्रतिष्ठानों के सामने वाहन लॉक करके चले जाते हैं और घंटों नहीं लौटते, जिससे उन्हें भी दिक्कतें होती हैं। इसके साथ ही गलत ढंग से पार्क वाहनाें की वजह से भी बार-बार जाम लगता है।

चारों तरफ अराजकता का माहौल

सिविक सेंटर चौपाटी के साथ ही यहां चारों तरफ शाम को हालात अराजक हो जाते हैं। शाम ढलते ही यहां सड़क किनारे बड़ी संख्या में खान-पान के ठेलों का जमावड़ा लग जाता है। ठेलों-टपरों में आने वाले लोग सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं। इससे अन्य वाहनों के आने-जाने के लिए जगह नहीं बचती।

दवा बाजार के सामने भी वाहनों की पार्किंग

सिविक सेंटर दवा बाजार के सामने भी वाहनों की पार्किंग से लोगों को मुसीबताें का सामना करना पड़ रहा है। दवा बाजार में आने वाले लोग मार्केट के बाहर आधी सड़क तक वाहनों की पार्किंग कर देते हैं, जिससे यहां कभी भी जाम लग जाता है।

सिविक सेंटर चौपाटी के पास मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था है। सड़क किनारे चारपहिया वाहन पार्क कर यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी।

- मनीष तड़से, प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण विभाग, नगर निगम

Created On :   24 Oct 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story