- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 6 महीने में भी नहीं शुरू हो पाया...
Jabalpur News: 6 महीने में भी नहीं शुरू हो पाया आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया सड़क का काम

Jabalpur News: गढ़ा क्षेत्र में आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया की सड़क का काम 6 महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। सड़क पर जगह-जगह मलबा फैला हुआ है। आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक नाली निर्माण और पोल शिफ्टिंग का भी काम नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि मई 2025 में 5 करोड़ की लागत से आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया की सड़क का काम शुरू किया गया था। पहले चरण में सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम किया जाना था। लगभग तीन महीने तक अतिक्रमण हटाने का काम चला। अभी भी दुकानों और मकानों का मलबा सड़क पर पड़ा हुआ है। अतिक्रमण हटने के बाद क्षेत्रीय लोगों में उम्मीद जागी कि सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू होगा, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है।
पैदल चलना भी हुआ मुश्किल
आनंद कुंज से पंडा की मढ़िया तक जगह-जगह सड़क पर मलबा फैला हुआ है। हालात ये हैं कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। मलबे की वजह से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल ऑटो को हो रही है। इसके बाद भी सड़क पर फैला मलबा साफ नहीं किया जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि जल्द ही सड़क पर फैले मलबे को साफ किया जाना चाहिए।
धीमी गति से चल रहा नाली का निर्माण कार्य
पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन महीने पहले नाली निर्माण का काम शुरू किया गया था। अभी तक आधा काम भी नहीं हो पाया है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि नाली निर्माण के साथ पोल शिफ्टिंग का भी काम किया जाना है। नाली निर्माण का काम धीमी गति से किया जा रहा है। यहां पर अब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी नहीं आते। इसके कारण काम में तेजी नहीं आ रही है। नागरिकों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी को जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू करना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
पहले बना रहे थे बारिश का बहाना
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहले कह रहे थे कि बारिश समाप्त होते ही सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। अब अधिकारी कह रहे हैं कि नाली निर्माण और पोल शिफ्टिंग के बाद ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो पाएगा।
Created On :   24 Oct 2025 3:58 PM IST












