Jabalpur News: इंस्टाग्राम क्रिएटर को अकाउंट स्ट्राइक की धमकी देकर 50 लाख की ठगी

इंस्टाग्राम क्रिएटर को अकाउंट स्ट्राइक की धमकी देकर 50 लाख की ठगी
साइबर सेल में शिकायत, ठगी के अनूठे मामले की जांच पड़ताल शुरू

Jabalpur News: इंस्टाग्राम के डिजिटल क्रिएटर के अकाउंट पर धावा बोलकर ठगों ने काॅपी राइट की बात कहकर धमकाया और फिर उसके एक अकाउंट से दो मिलियन यूजर्स कम कर दिए। इसी आधार पर उसके अन्य अकाउंट पर स्ट्राइक करने की धमकी देकर उससे धीरे-धीरे कर 50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुआ गोराबाजार बिलहरी निवासी 28 वर्षीय साॅफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद ने एसपी कार्यालय स्थित साइबर सेल में शिकायत की।

जानकारों के अनुसार फाॅलोअर्स कम करने और अकाउंट बंद करने की धमकी देकर ठगी किए जाने का संभवत: यह पहला मामला सामने आया है। ठगी के इस अनूठे मामले की साइबर सेल द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि ठगों के स्ट्राइक अटैक से करीब 2 लाख फॉलोअर्स कम हुए थे, वहीं अकाउंट ब्लाॅक हो गया था जिसे चालू कराने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम से संपर्क किया और अकाउंट रीजनरेट कराने के लिए 10 से 15 लाख का भुगतान करना पड़ा था।

4 साल में 57 मिलियन यूजर्स

पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2017 से 2021 के बीच इंस्टाग्राम पर स्कूल डे के नाम पर 97 अकाउंट बनाए थे। इन सभी अकाउंट में करीब 57 मिलियन यूजर्स थे। कुछ अकाउंट ऐसे थे जिनमें दो मिलियन से अधिक यूजर्स थे। इसके जरिए ही वह विज्ञापन व प्रमोशन कर कमाई करता था। अजीम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक डिजिटल कंपनी भी खोल ली थी।

कार्रवाई करने भेजा ई-मेल

पीड़ित के अनुसार उसने एक प्रमोशन कंपनी बनाई थी, उस कंपनी के माध्यम से वह बड़ी मल्टीनेशनल और ई-काॅमर्स कंपनियों का प्रमोशन करने लगा। इसके बदले वह 5 सौ से लेकर 5 हजार तक चार्ज करता था। कंपनी बनाने के बाद मार्च में उसके पास एक ई-मेल आया जिसमें बताया गया कि उसके अकाउंट से पोस्ट किया गया कंटेंट उनका है वह उसे काॅपी राइट के तहत बंद कराने कार्रवाई करेंगे। इस ई-मेल को उसने नजरअंदाज कर दिया था।

अकाउंट बंद करने धमकी

साइबर ठगों द्वारा 50 लाख से अधिक की ठगी का शिकार अजीम हिम्मत करके शिकायत करने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचा, वहां साइबर सेल में अधिकारियों को जानकारी दी। उसी दौरान उसके मोबाइल पर एक काॅल आया, काॅल करने वाले ने खुद को मीडिएटर बताते हुए रुपयों की मांग की और रुपये न मिलने पर 3 अकाउंट बंद करने की धमकी दी, रुपये नहीं देने पर अकाउंट रिपोर्ट कर बंद कर दिया गया।

Created On :   23 Oct 2025 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story