- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेशन पर अब हर यात्री की होगी...
Jabalpur News: स्टेशन पर अब हर यात्री की होगी जांच, सुरक्षा के लिए टीम तैनात

Jabalpur News: दीपावली पर्व के बाद अब वापसी वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं छठ पर्व पर जाने वालों की भीड़ भी स्टेशन और ट्रेनों में नजर आने लगी है। यात्रियों की सुविधा के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रेल प्रशासन द्वारा किए गए हैं। स्टेशन व प्लेटफाॅर्म पर दाखिल होने के साथ ही जो लोग बाहर जा रहे हैं उनकी जांच की जा रही है।
हर यात्री की टिकट चेक की जा रही है, साथ ही रेल सुरक्षा बल के जवान गेट पर तैनात किए गए हैं। कोई भी बिना जांच के अंदर नहीं जा पा रहा है। स्टेशन के कुछ गेटों को बंद करके रखा गया है, ताकि लोग कहीं से भी अंदर न जा सकें। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर सहित कटनी, सतना, रीवा, इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, बीना, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशन पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए वाणिज्य, परिचालन एवं अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न स्टेशनों पर तैनात किया गया है।
Created On :   23 Oct 2025 6:42 PM IST