- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 3 ट्रेनें आज से एक्स्ट्रा कोच के...
Jabalpur News: 3 ट्रेनें आज से एक्स्ट्रा कोच के साथ 4 दिन तक दौड़ेंगी

Jabalpur News: दीपावली पर्व के बाद अब लौटने वालों की भीड़ ट्रेनों में देखने मिल रही है। यही कारण है कि कई ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 3 ट्रेनों में 4 दिन के लिए एक्स्ट्रा कोच लगाए हैं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, रानी कमलापति-मदन महल जनशताब्दी एवं रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच आज से लगाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी ट्रेन में जबलपुर स्टेशन से 23 से 26 अक्टूबर तक 1 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इसी तरह गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदन महल जनशताब्दी ट्रेन में रानी कमलापति स्टेशन से 23 से 26 अक्टूबर तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी ट्रेन में रानी कमलापति स्टेशन से 23 से 26 अक्टूबर तक एक द्वितीय चेयरकार श्रेणी का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा।
सोगरिया-दानापुर स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि
पश्चिम मध्य रेल ने त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 09817 सोगरिया से दानापुर स्पेशल ट्रेन 23 एवं 30 अक्टूबर को प्रत्येक गुरुवार प्रारंभिक स्टेशन सोगरिया से रात्रि 11:10 बजे प्रस्थान करेगी, वहीं वापसी में स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर शनिवार को प्रारंभिक स्टेशन दानापुर से मध्यरात्रि 1:15 बजे चलेगी।
Created On :   23 Oct 2025 6:18 PM IST