Jabalpur News: एनओसी मिलने के बाद भी नहीं बना रहे कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक 2 किमी की सड़क

एनओसी मिलने के बाद भी नहीं बना रहे कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक 2 किमी की सड़क
जीसीएफ प्रबंधन ने 6 साल पहले दर्ज कराई थी आपत्ति, परेशान हो रहे लोग

Jabalpur News: स्मार्ट सिटी ने 6 साल पहले घमापुर से रांझी तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया था। जीसीएफ प्रबंधन की आपत्ति के बाद कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक 2 किलोमीटर सड़क का काम रोक दिया गया था। कुछ समय बाद जीसीएफ प्रबंधन ने सड़क निर्माण के लिए एनओसी दे दी। एनओसी दिए पांच साल का समय गुजर गया है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया जा रहा है।

प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि घमापुर चौक से रांझी की सड़क पहले स्टेट हाईवे के अंतर्गत आती थी। इस सड़क का कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक का हिस्सा जीसीएफ स्टेट में आता है। इसका रख-रखाव स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाता था। वर्ष 2018 में इस सड़क को नगर निगम को सौंप दिया गया। वर्ष 2019 में जब स्मार्ट सिटी ने घमापुर से रांझी तक फोरलेन बनाने का काम शुरू किया, तो जीसीएफ प्रबंधन ने एनओसी नहीं दी। इसके बाद घमापुर से चुंगी चौकी और गोकलपुर से रांझी तक सड़क निर्माण कर दिया। कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक के 2 किलोमीटर के हिस्से को छोड़ दिया गया।

जगह-जगह हो गए हैं गड्ढे, वाहन चलाना मुश्किल

कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं। इस सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। सतपुला के एक तरफ सड़क बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थिति यह है कि सड़क का निर्माण न तो जीसीएफ प्रबंधन करा रहा है, न ही नगर निगम कोई काम कर रहा है। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

नगर निगम सदन में भी उठ चुका है मामला

पार्षद रितु राजेश यादव द्वारा कांचघर चुंगी चौकी से गोकलपुर तक सड़क निर्माण का मामला सदन की बैठक में उठाया जा चुका है। पार्षद का कहना है कि जीसीएफ प्रबंधन द्वारा सड़क निर्माण के लिए एनओसी दी जा चुकी है। जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए, ताकि आम जनता सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सके।

अमृत-2 योजना के अंतर्गत कांचघर से रांझी तक बड़ी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाना है। पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद सड़क निर्माण का काम किया जाएगा।

-कमलेश श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री नगर निगम

Created On :   23 Oct 2025 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story