- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्मार्ट मीटर में भड़की आग, पूरे घर...
Jabalpur News: स्मार्ट मीटर में भड़की आग, पूरे घर में फैली

Jabalpur News: दीक्षितपुरा गुरु तिराहा के समीप रहने वाले अशोक सोनी के घर में लगे स्मार्ट मीटर में बुधवार की सुबह अचानक आग भड़क उठी और चंद मिनटों में पूरे घर को चपेट में ले लिया। शुक्र तो ये था कि घटना सुबह साढ़े 8 बजे हुई इसलिए घर में मौजूद परिजन दौड़कर बाहर निकल आए और दमकल टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शहर के सबसे व्यस्त और तंग गलियों वाले इस इस क्षेत्र में अगर ये घटना रात में हुई होती तो कई मकान चपेट में आ जाते जिससे भारी नुकसान भी होता। हालांकि श्री सोनी के घर के आंगन में खड़ी बाइक समेत गृहस्थी का अन्य सामान खाक हो गया है।
बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा
पीड़ित सोनी परिवार ने बताया कि उनके घर में करीब दो माह पूर्व ही एमपीईबी की टीम ने स्मार्ट मीटर लगाया था। मीटर तेज चलने की शंका पर उन्होंने शिकायत की थी, जिस पर एक सप्ताह पूर्व ही चेक मीटर लगाया गया। साेनी परिवार का आरोप है कि स्मार्ट मीटर से आवाज आने पर वे लोग लगातार 1912 के साथ एमपीईबी कार्यालय पहुंचकर शिकायतें कर रहे थे लेकिन हर बार टीम आकर औपचारिकता पूरी करके लौट जाती थी और इसी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।
जांच की थी, फाॅल्ट नहीं मिला
इस संबंध में पश्चिम संभाग के डीई एसके सिन्हा का कहना है कि उपभोक्ता की शिकायतों पर हर बार जांच के लिए टीम पहुंची थी, लेकिन मीटर में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी नहीं मिली थी। बुधवार को हुई घटना के बाद भी मेंटेनेंस की टीम ने स्पॉट पर पहुंचकर जांच की जिसमें प्राथमिक तौर पर मीटर के कवर वाले हिस्से में आग लगना पाया गया, मीटर के अंदर टर्मिनल पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं इसलिए जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन
घटना की जानकारी लगने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित उपभोक्ता के घर पहुंचे और बातचीत करने के बाद बिजली अधिकारियों पर लापरवाही और स्मार्ट मीटर लगाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर प्रदर्शन भी किया।
Created On :   23 Oct 2025 6:32 PM IST