Jabalpur News: छठ पूजा पर दानापुर के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा पर दानापुर के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन
वापसी में हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल ने छठ पूजा पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी जबलपुर, कटनी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। 01663 स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर जबलपुर रात 7:25 बजे पहुंचेगी वहीं कटनी, सतना होते हुए शनिवार को सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन 25 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से सुबह 11 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी पहुंचकर अगले दिन रात 3:50 बजे जबलपुर पहुंचेगी जहां से आगे नरसिंहपुर, गाडरवारा होते हुए रविवार को सुबह में 8:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

रानी कमलापति-निजामुद्दीन के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन-पमरे द्वारा रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल फेयर पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी रानी कमलापति से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाएगी। स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 7:30 बजे प्रस्थान कर रात 8:15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में उसी दिन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10:50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Created On :   24 Oct 2025 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story