- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के...
बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी एवं बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के सत्यापन कार्य में ढिलाई बरतने वाले सभी अधिकारियों -कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं । श्री यादव ने ये निर्देश आज समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए । कलेक्टर ने सत्यापन कार्य की धीमी गति नाराजी जाहिर की । उन्होने इस मामले में जबलपुर शहर की स्थिति को सबसे खराब बताया । श्री यादव ने इसके लिए सत्यापन दल में शामिल कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि पात्रता पर्चीधारी परिवारों एवं बीपीएल सूची में शामिल परिवारों के सत्यापन में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को हर सप्ताह समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सम्मानित किया जाएगा ।
Created On :   9 Dec 2019 1:21 PM IST