एक्टिव केस 3099, इनमें हॉस्पिटल में केवल 76 मरीज

Active case 3099, out of which only 76 patients in the hospital
एक्टिव केस 3099, इनमें हॉस्पिटल में केवल 76 मरीज
कोरोना के 514 नए मामले सामने आए, एक की मौत एक्टिव केस 3099, इनमें हॉस्पिटल में केवल 76 मरीज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तीसरी लहर के कोरोना बुखार से ग्रसित होने वालों का आँकड़ा हर दिन बढ़ रहा है लेकिन गंभीर होकर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या इसमें औसत रूप से कहा जाए तो सीमित ही है। मंगलवार की शाम तक शहर में कुल एक्टिव 3099 थे, जिनमें से केवल 76 मरीज ही भर्ती थे। इनमें 35 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो 15 ऐसे थे जिनको आईसीयू में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। मंगलवार को कोरोना के 514 नए मामले सामने आए तो 275 मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज िकए गए। एक जनवरी के बाद मामले अभी भी कम नहीं हो रहे हैं। इसमें संतोषजनक बात यही हैकि हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का आँकड़ा ज्यादा नहीं है। इनमें से भी आईसीयू में कम लोगों को भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। मंगलवार को कोरोना से फिर एक मरीज की मृत्यु हुई।
डेल्टा से कमजोर लेकिन सचेत रहें -
इधर मेडिकल कॉलेज के कोविड प्रभारी डॉ. संजय छत्तानी ने कहा कि तीसरी लहर का वायरस ओमिक्रॉन भले ही दूसरी लहर के डेल्टा वायरस से कमजोर नजर आ रहा है और इससे ग्रसित होने वाले गंभीर रूप में सामने नहीं आ रहे हैं पर इस वायरस से सचेत रहने की जरूरत है। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह डेल्टा जितना ही खतरनाक है। इसके लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते रहना होगा।
42 वर्षीय व्यक्ति की मौत -
मंगलवार को इस वायरस की गिरफ्त में आकर 6वीं मौत हुई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। नरसिंहपुर निवासी मरीज का न्यूरो संबंधी बीमारी के चलते निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पेशेंट को कोविड से ग्रसित होने के बाद मेडिकल हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा गया। जहाँ उसने दमतोड़ दिया। इस मरीज का अंतिम संस्कार मोक्ष समिति ने िकया।
एक नजर इस पर -
अब एक्टिव केस - 3099
इनमें कुल हॉस्पिटल में भर्ती - 76
आईसीयू में भर्ती संख्या - 15
ऑक्सीजन पर मरीज - 35
कोविड केयर सेंटर में - 12

 

Created On :   18 Jan 2022 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story