एक्टिव केस हुए 5 हजार पार, 840 नए मरीज मिले

Active cases crossed 5 thousand, 840 new patients found
एक्टिव केस हुए 5 हजार पार, 840 नए मरीज मिले
546 व्यक्तियों को डिस्चार्ज, एक की मौत एक्टिव केस हुए 5 हजार पार, 840 नए मरीज मिले

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, हालाँकि एक दिन पूर्व आए मामलों से यह आँकड़ा कुछ कम है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5202 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना के 840 नए मरीज मिले हैं। यह लगातार तीसरा दिन था, जब नए मरीजों का आँकड़ा 800 के पार गया। बीते 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों ने जान गँवाई है, हालांकि प्रशासनिक रिकॉर्ड में एक मौत दर्ज की गई है। जिले में एक्टिव केस का आँकड़ा बढ़कर 5 हजार के पार हो गया है। वर्तमान में 5010 एक्टिव केस हैं। सोमवार को स्वस्थ होने पर 546 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट घटकर 90.55 प्रतिशत हो गया है।
जिले में अब तक
कुल संक्रमित - 59516
ठीक हुए - 53893
तीन जानें और गईं, सभी गंभीर बीमारी से पीडि़त
- गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियों के लिए कोरोना काल बन गया है। रविवार देर शाम और सोमवार को मेडिकल कॉलेज दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। जानकारी अनुसार 49 वर्षीय शीतलामाई निवासी पुरुष लकवे से पीडि़त थे। संक्रमित मिलने के बाद उन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी मौत हो गई।
- 77 वर्षीय दमोह निवासी महिला हृदय रोग से पीडि़त थीं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया। सोमवार को उनकी मौत हो गई। दोनों ही मृतकों का अंतिम संस्कार चौहानी मुक्तिधाम में मोक्ष संस्था द्वारा किया गया।
- नेपियर टाउन निवासी एक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने भी एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज हृदय रोग से पीडि़त थे। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब से ही वेंटिलेटर पर थे। कोविड जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अलग वार्ड में रखा गया था। अंतिम संस्कार संभवत: आज होगा।
वाणिज्यिक कर विभाग में पहुँचा कोरोना, हुई सैम्पलिंग
कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। वाणिज्यिक कर विभाग में भी लगातार अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जिसके बाद उपायुक्त राज्य कर सुनीता वर्मा के निर्देशन में सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सैम्पलिंग कराई गई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए नमूने एकत्रित किए।

 

Created On :   24 Jan 2022 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story