- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की...
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर, परिवार पर मारपीट का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही उनकी पत्नी अंजना पांडे उर्फ आलिया सिद्दीकी ने अभिनेता और उनके परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले मे आईपीसी के साथ-साथ पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की है। आलिया का आरोप है कि अभिनेता और उनके परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की उन्हें अपमानित किया और उन्हें धमकाया।
इसके अलावा आलिया का आरोप है कि नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी ने साल 2012 में उनकी बेटी को अश्लील क्लिप दिखाकर उसका यौन उत्पीड़न किया था। इस दौरान वे उत्तर प्रदेश में थी मुंबई आने के बाद उन्होंने जब इसकी शिकायत नवाज़ुद्दीन से की तो कैरियर खराब होने का हवाला देते हुए उन्होंने मामला घर की चारदीवारी में सुलझाने का सुझाव दिया। आलिया ने अपने ससुर और सास के खिलाफ भी पुलिस में गाली गलौज और मारपीट करने की शिकायत की है।
Created On :   30 July 2020 9:07 PM IST