कपड़ों के विवाद के चलते अभिनेत्री उर्फी को अब नहीं मिल रहा घर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने कपड़ों के चलते विवादों में रहने वाली अभिनेत्री उर्फी जावेद परेशान हैं क्योंकि उन्हें मुंबई में किराए पर घर नहीं मिल रहा है। उर्फी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। उर्फी ने ट्वीट किया है कि मैं जिस तरह के कपड़े पहनती हूं उसके चलते मुस्लिम मुझे अपना घर किराए पर नहीं देना चाहते, हिंदु घर मालिक मुझे इसलिए घर किराए पर नहीं देना चाहते क्योंकि मैं मुस्लिम हूं। मुझे जिस तरह राजनीति से जुड़े लोगों से धमकी दी जा रही है उसके चलते भी कुछ घर मालिकों मुझे घर नहीं देना चाहते। मुंबई में किराए पर घर लेना बहुत मुश्किल है। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उर्फी से सहानुभूति जताई तो कुछ ने कहा कि जो हो रहा है उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।
बता दें कि उर्फी जिस तरह के कपड़े पहनकर मुंबई में सार्वजनिक जगहों पर जातीं हैं उसे लेकरभाजपा नेता चित्रा वाघ ने आपत्ति जताई थी। इसे लेकर उन्होंने उर्फी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुंबई पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत भी की थी। साथ ही मीडिया से बातचीत में वाघ ने कहा था कि वे उर्फी का नंगा नाच नहीं चलने देंगी। मामले में पुलिस ने कुछ दिनों पहले उर्फी का बयान भी दर्ज किया था। वहीं उर्फी ने भी वाघ के खिलाफ राज्य महिला आयोग से शिकायत करते हुए दावा किया था कि उन्हें हमले की धमकी दी जा रही है। इसके बाद राज्य महिला आयोग ने मुंबई पुलिस आयुक्त को उर्फी को सुरक्षा मुहैया कराने और धमकियों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था।
Created On :   25 Jan 2023 8:30 PM IST