आज अदालतों में हाजिर नहीं हुए वकील- अपमानित करने का होगा विरोध

Advocates who did not appear in courts today - will protest against humiliation
 आज अदालतों में हाजिर नहीं हुए वकील- अपमानित करने का होगा विरोध
 आज अदालतों में हाजिर नहीं हुए वकील- अपमानित करने का होगा विरोध

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दिल्ली की तीस-हजारी कोर्ट में पुलिस द्धारा लाठीचार्ज के बाद वकीलों पर गोली चलाये जाने के मामले में अधिवक्ताओं को आपत्तिजनक संज्ञा दिए जाने के विरोध में जबलपुर के सभी अधिवक्ता गुरुवार को अदालतों में हाजिर नहीं  हुए। बुधवार को सभी अधिवक्ता संघों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि नई दिल्ली में हुए घटनाक्रम के बाद वकीलों को गुण्डा शब्द से संबोधित किए जाने पर जिला अधिवक्ता संघ ने अपनी आपत्ति जताई। अधिवक्ताओं की छवि को बिना वजह धूमिल करने के प्रयासों का विरोध करने सभी अधिवक्ता संघों ने एक मतेन निर्णय पारित किया। हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष रमन पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, सचिव मनीष तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत रूपराह, जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी, सिहोरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविदीप सिंह और कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के सचिव संतोष ई अैय्यर ने तय किया है कि अधिवक्ताओं को अपमानित करने के विरोध में गुरुवार को वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

Created On :   7 Nov 2019 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story