हाईकोर्ट में 8 महीने बाद आज से प्रत्यक्ष सुनवाई

After 8 months in the High Court, direct hearing from today
 हाईकोर्ट में 8 महीने बाद आज से प्रत्यक्ष सुनवाई
 हाईकोर्ट में 8 महीने बाद आज से प्रत्यक्ष सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  मप्र हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में 3 दिसंबर गुरुवार को 8 महीने बाद प्रायोगिक तौर पर प्रत्यक्ष सुनवाई की जा रही हैँ। इस दौरान फाइनल हियरिंग वाले उन प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी, जिनमें सभी पक्षों के द्वारा  लिखित सहमति दी गई है। प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मार्च 2020 से हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अर्जेन्ट मामलों की सुनवाई की जा रही है। 
कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य 
 अधिवक्ताओं, पक्षकारों और कर्मचारियों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजर का उपयोग करना होगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी ने गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा है।   
मैसेज को माना जाएगा ई-पास 
 प्रवेश के लिए हाईकोर्ट द्वारा अधिवक्ताओं और पक्षकारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजे जाएँगे। मोबाइल मैसेज को ई-पास माना जाएगा।
 

Created On :   3 Dec 2020 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story