प्रेम संबंधों पर आपत्ति के बाद नाबालिग ने प्रेमी के साथ पहाड़ी से लगाई छलांग

After objecting to the love affair, the minor jumped from the hill with the lover
प्रेम संबंधों पर आपत्ति के बाद नाबालिग ने प्रेमी के साथ पहाड़ी से लगाई छलांग
आत्महत्या प्रेम संबंधों पर आपत्ति के बाद नाबालिग ने प्रेमी के साथ पहाड़ी से लगाई छलांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रेम संबंधों पर परिवार की आपत्ति के बाद एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने 21 वर्षीय प्रेमी के साथ पहाड़ी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना कांदिवली के समतानगर इलाके में शुक्रवार को हुई। आत्महत्या करने वाले युवक का नाम आकाश जाटे है और वह संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यानमें स्थित जानूपाडा में रहता था। उसकी 16 वर्षीय प्रेमिका उसकी दूर की रिश्तेदार थी और दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। दोनों का घर आसपास ही था। दोनों ने कुछ दिनों पहले अपने परिवारों के कहा था कि वे विवाह करना चाहते थे लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया और पिछले दो महीने से उन्हें मिलने नहीं दे रहे थे। गुरूवार को दोनों अपने-अपने घरों से निकले और वापस नहीं लौटे। दोनों परिवारों ने समतानगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। जाटे ने परिवार को मोबाइल से संदेश भेजा था कि मैं जा रहा हूं और वापस कभी नहीं लौटूंगा। पुलिस ने जाटे के मोबाइल के आधार पर लोकेशन की जांच की और मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो खाड़ी से जाटे और लड़की का शव मिला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 
 

Created On :   11 March 2023 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story