यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नाबालिग बनाने लगे कट्टा-कारतूस और तलवार

पुलिस ने दोनो किशोरों को अभिरक्षा में लिए, कर रही पूछताछ यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नाबालिग बनाने लगे कट्टा-कारतूस और तलवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शुक्रवार की शाम धनवंतरी नगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 15-16 वर्षीय दो किशोरों से कट्टा और चाकू जब्त किया। दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई। क्योंकि दोनों किशोरों ने उक्त हथियार किसी से खरीदना नहीं बल्कि खुद बनाने की बात कही। किशोरों ने बताया कि वे लोग यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर कट्टा, कारतूस, तलवार और चाकू बनाकर बेचते हैं। उनकी िनशानदेही पर शनिवार की शाम पुलिस ने हनुमानताल स्थित एक मकान के पीछे बने कमरे में छापा मारा। जहाँ हथियारों का जखीरा, औजार और स्थानीय स्तर पर तैयार की गईं मशीनें जब्त की गईं। पुलिस को संदेह है िक इस मामले में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। इसलिए दोनों किशोरों को अभिरक्षा में लेकर िवस्तृत छानबीन की जा रही है।
धनवंतरी नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया िक शुक्रवार को वाहन चैकिंग के दौरान हनुमानताल क्षेत्र के दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर दोनों के पास एक कट्टा व एक चाकू मिला था।
नाबालिगों का कारनामा
श्री झारिया के अनुसार जब दोनों किशोरों से पूछताछ की गई तो एक किशोर ने बताया िक उसके िपता इलेक्ट्रीशियन हैं और उसके घर में बहुत सारे औजार व उपकरण रखे हुए हैं। पापा के काम पर जाने के बाद वह अपने दोस्त के साथ िमलकर यू-ट्यब पर वीडियो देखकर हथियार बनाता है। िकशोर के बयान पर हनुमानताल सैयद बाबा मजार के पास उसके घर के पीछे बने कमरे में छापा मारा गया तो वहाँ अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री िमली। मौके से 3 देशी कट्टे, बम फोडऩे वाली 5 गन, िड्रल, वेल्डिंग मशीन, ग्राइंडर, कटर समेत एक दर्जन तलवारें, चाकू और अन्य औजार बरामद किए गए।
कॉपर वायर से बना रहे थे बुलेट
पुलिस को मौके पर कॉपर वायर और माचिस की तीलियों से िनकाला गया बारूद िमला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी ने बताया िक उसने वीडियो देखकर कॉपर वायर से बुलेट (कटाबन पिस्टल में लगने वाली गोली) भी बनाने की तैयारी की थी। िजसको लेकर वह लगातार प्रयास कर रहा था।  

 

Created On :   5 March 2022 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story