अग्निपथ मामला: ट्रेनों में बढ़ाई पेट्रोलिंग, स्टेशन के आसपास खुफिया नजर

पटना से आने वाली ट्रेनें 4 से 6 घंटे देरी से पहुँचीं अग्निपथ मामला: ट्रेनों में बढ़ाई पेट्रोलिंग, स्टेशन के आसपास खुफिया नजर


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अग्निपथ के विरोध के चलते किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने मुख्य स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों में सोमवार को भी एहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सुबह से लगातार स्टेशन परिसर में पेट्रोलिंग की गई। इसके अलावा स्टेशन के बाहर सीसीटीवी लैस वाहनों से गश्त कराई गई, वहीं ट्रेन यातायात भी सामान्य हो रहा है। पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली ट्रेनें समय पर रवाना की गई हैं। हालांकि पटना से आने वाली ट्रेनें जरूर 4 से 6 घंटे देरी से पहुँचीं।
संयुक्त पेट्रोलिंग, डॉग स्क्वॉड से जाँच
बताया जाता है कि सुरक्षा बतौर मुख्य स्टेशन पर आरपीएफ थाना प्रभारी इरफान मंसूरी व जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा के साथ दोनों ही सुरक्षा बलों की टीम ने सुबह 5 बजे से लगातार पेट्रोलिंग की। इस दौरान ग्रुप में स्टेशन आने वाले यात्रियों की टिकटों की जाँच कर उन्हें प्रवेेश दिया गया। इस दौरान कुछ यात्रियों से नोक-झोंक भी हुई मगर जब उन्हें सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी तो यात्री भी शांत हो गए। मदन महल स्टेशन प्रभारी राजेश राज द्वारा पूरे स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वॉड के साथ चैकिंग कराई गई।
ट्रेनों में बढ़ाई गश्त
आरपीएफ ने स्टेशन के साथ ही ट्रेनों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। ट्रेनों में आरपीएफ जवानों की टीम भेजकर जाँच कराई जा रही है। इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि चलती ट्रेन में कोई चढऩे का प्रयास तो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही ट्रैक की भी जाँच कराई जा रही है।
स्टेशन के बाहर खुफिया नजर
स्टेशन, प्लेटफॉर्म के अलावा आरपीएफ ने एक टीम गठित कर स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में फैला दी है। यह टीम स्टेशन के आसपास गुटों में एकत्र हो रहे युवकों की टोली पर नजर रख रही है। इसके अलावा किसी प्रकार सेे संदिग्ध दिखने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

 

Created On :   20 Jun 2022 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story