अजित पवार बोले - बैंक घोटाले मामले में मेरे खिलाफ जारी है जांच
By - Bhaskar Hindi |12 April 2023 10:02 PM IST
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामला अजित पवार बोले - बैंक घोटाले मामले में मेरे खिलाफ जारी है जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई. विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने उस खबर का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्हें महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले मामले में क्लीन चिट मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने अजित और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार की कंपनी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है जिसमें अजित और उनकी पत्नी का नाम नहीं है। अब इसको लेकर कहा जा रहा है कि अजित पवार और उनकी पत्नी को बैंक घोटाले मामले में क्लीन चिट मिल गई है। अजित पवार ने कहा कि अभी भी उनके खिलाफ जांच जारी है। मामला साल 2021 का जब उनकी जरंडेश्वर सहकारी चीनी मिल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए 65 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया था।
Created On :   12 April 2023 10:01 PM IST
Next Story