पवार की आलोचना पर अलका बैकफुट पर, राकांपा ने गहलोत-वाड्रा के साथ जारी की फोटो, कांग्रेस में गुस्सा

Alka on backfoot on Pawars criticism, NCP releases photo with Gehlot-Vadra, anger in Congress
पवार की आलोचना पर अलका बैकफुट पर, राकांपा ने गहलोत-वाड्रा के साथ जारी की फोटो, कांग्रेस में गुस्सा
अडानी समूह की जांच को लेकर एमवीए में फूट पवार की आलोचना पर अलका बैकफुट पर, राकांपा ने गहलोत-वाड्रा के साथ जारी की फोटो, कांग्रेस में गुस्सा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उद्योगपित गौतम अडानी नीत समूह के खिलाफ जांच को लेकर विपक्ष से अलग भूमिका अख्तियार करने वाले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अलका लांबा बैकफुट पर आ गई हैं। चौतरफा आलोचना के बीच लांबा ने कहा कि पवार-अदाणी से जुड़े मामले में उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह उनकी निजी राय है। पार्टी का इससे लेना-देना नहीं है। कांग्रेस का आधिकारिक बयान पार्टी के ट्वीटर हैंडल से जारी होता है। वहीं, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को अलका पर हमला बोला। फडणवीस ने कहा कि चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की आलोचना के लिए लांबा ने अभद्र भाषा इस्तेमाल की है। वहीं, राकांपा नेता सूरज चव्हाण ने अदाणी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर ट्वीट कर कांग्रेस को सकते में डाल दिया। सूरज ने कहा कि लांबा को बताना चाहिए कि ये लोग डरे हुए हैं अथवा भ्रष्ट हैं। 

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुझे कांग्रेस और राकांपा के बीच के झगड़े में नहीं पड़ना है। पवार जैसे वरिष्ठ नेता के खिलाफ हम इस तरह की बयानबाजी का समर्थन नहीं कर सकते। 

यह है मामला

हाल ही में पवार ने कहा था कि अदाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के बजाय सुप्रीम कोर्ट की समिति से कराई जानी चाहिए। इससे नाराज कांग्रेस नेता अलका ने पवार और अदाणी की एक तस्वीर ट्वीट की थी। अलका ने कहा था कि लालची लोग…तानाशाह की सत्ता का गुण गा रहे हैं। देश के लोगों की लड़ाई अकेले राहुल ही लड़ रहे हैं। राहुल पूंजीपति चोरों और चोरों से बचाने वाले चौकीदार से भी लड़ाई लड़ रहे हैं। 

Created On :   10 April 2023 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story