केमिस्ट्री से पीएचडी करने की मंशा पर फिलहाल फिरा पानी, कोर्स वर्क में सभी 13 छात्र हुए फेल

All 13 students failed in the course work due to the intention of pursuing PhD from Chemistry.
केमिस्ट्री से पीएचडी करने की मंशा पर फिलहाल फिरा पानी, कोर्स वर्क में सभी 13 छात्र हुए फेल
केमिस्ट्री से पीएचडी करने की मंशा पर फिलहाल फिरा पानी, कोर्स वर्क में सभी 13 छात्र हुए फेल

रादुविवि के रसायन शास्त्र विभाग में नहीं है कोई नियमित शिक्षक, खामियाजा भुगत रहे विद्यार्थी 
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रा
नी दुर्गावती विवि में रसायन शास्त्र के प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा परिणाम आया। परिणाम में परीक्षा में शामिल सभी 13 छात्र फेल हो गए हैं। संभवत: यह विवि के इतिहास का पहला चौंकाने वाला परिणाम माना जा रहा है। फेल हुए मायूस छात्रों ने इसकी वजह विभाग में एक भी नियमित शिक्षक का न होना बताया है। बताया जा रहा है कि पीएचडी पात्रता के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद इन छात्रों ने सन 2019-20 में प्रवेश लिया था। प्रवेश के बाद उन्हें अतिथि शिक्षकों द्वारा अध्यापन कराया गया। विद्यार्थियों का कहना है कि कक्षाएँ भी नियमित नहीं लगीं। प्री पीएचडी कोर्स वर्क में 4 पेपर व एक वायवा हुआ था। सभी छात्र एक से अधिक पेपर में फेल हुए हैं। वायवा में सभी पास हैं। विवि के रसायन शास्त्र विभाग में सालों से यही स्थिति बनी हुई है। दो साल पहले विभागाध्यक्ष प्रो. आरसी मौर्या के सेवानिवृत्त होने के बाद बॉटनी विभाग के प्रोफेसर यहाँ प्रभारी विभागाध्यक्ष का पदभार सँभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त होने से पहले 10 सालों तक प्रो. मौर्या यहाँ अकेले नियमित शिक्षक रहे हैं। 
इनका कहना है
परीक्षा परिणाम री-व्यू में लिया जाएगा। पहले चेयरमैन को दिखाएँगे,फिर स्टैंडिंग कमेटी में मैटर को लेकर जाएँगे। आखिर सभी छात्र फेल कैसे हो गए यह पता लगाया जाएगा। 
-प्रो. नीलकंठ पेंडसे परीक्षा कंट्रोलर, रादुविवि


 

Created On :   12 Feb 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story