एकता के लिए दौड़े सभी - राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर हुआ आयोजन 

All ran for unity - organized on National Resolution Day
एकता के लिए दौड़े सभी - राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर हुआ आयोजन 
एकता के लिए दौड़े सभी - राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर हुआ आयोजन 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राज्य शासन के निर्देशानुसार स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को आज राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 7 बजे हाईकोर्ट चौक से रन फॉर यूनिटी  का आयोजन किया गया । "रन फॉर यूनिटी" दौड़ को कलेक्टर भरत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दौड़ कलेक्ट्रेट से तैय्यब अली पेट्रोल पंप, नौदरा ब्रिज , नगर निगम चौक होते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में समाप्त हुई ।
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौड़ में शामिल हुए
 रन फॉर यूनिटी में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम रोशन कर चुके खिलाडिय़ों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया । कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौड़ में शामिल हुए । दौड़ को हरी झंडी दिखाने के पहले कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया । रन फॉर यूनिटी के समापन पर पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में सरदार पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर कलेक्टर श्री भरत यादव ने दौड़ में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों का आभार माना ।
 

Created On :   31 Oct 2019 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story