नांदेड-बीकानेर-गंगानगर के साथ ही अन्य रेलगाड़ियां प्रतिदिन चलाने की मांग

Along with Nanded-Bikaner-Ganganagar, demand to run other trains daily
नांदेड-बीकानेर-गंगानगर के साथ ही अन्य रेलगाड़ियां प्रतिदिन चलाने की मांग
वाशिम नांदेड-बीकानेर-गंगानगर के साथ ही अन्य रेलगाड़ियां प्रतिदिन चलाने की मांग

डिजिटल डेस्क, वाशिम. नागपुर-औरंगाबाद इन्टरसिटी़ व नांदेड-हरिद्वार-देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ियां वाशिम-अकोला मार्गे से होकर चलाने तथा जयपुर-हैदराबाद, नांदेड-बिकानेर-गंगानगर, नागपुर-कोल्हापुर, नांदेड-जम्मूतावी रेलगाड़ियों को प्रतिदिन दौड़ाने की मांग को लेकर रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे को वाशिम आगमन पर भाजपा के पूर्व विधायक एड. विजयराव जाधव के साथ ही वाशिम जिला व्यापारी मंडल के अध्यक्ष व पूर्व झेडआरयूसीसी सदस्य जुगलकिशोर कोठारी ने ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में वाशिम-बड़नेरा के साथ ही वाशिम-जालना के बीच नई रेललाईन बिछाने की मांग भी की गई ।

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे को सौंपे गए ज्ञापन में एड. जाधव ने अवगत कराया की नागपूर-औरंगाबाद इन्टरसिटी़ व नांदेड-हरिद्वार-देहरादून एक्सप्रेस रेलगाड़ियां वाशिम-अकोला मार्गे से होकर चलाने तथा जयपूर-हैदराबाद, नांदेड-बिकानेर-गंगानगर, नागपूर-कोल्हापूर, नांदेड-जम्मूतावी रेलगाड़ियों को प्रतिदिन दौड़ाने पर पश्चिम विदर्भ के साथही मराठवाडा और तेलगांना के नागरिकों को भी सुविधा मिलेंगी । इन रेलगाड़ियों के साथ ही नांदेड-जम्मूतबी एक्सप्रेस अमृतसर होते हुए चलाने और इसे खंडवा में स्टाप देने के अलावा नागपूर-कोल्हापूर, नांदेड-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला, पुणे-अमरावती इन रेलगाड़ियों का लुज़टाईम कम किया, जिससे यह रेलगाड़ियां कम समय में निर्धारित स्थान पर पहंुच पाएंगी । वर्तमान समय मंे वाशिम रेल्वे स्टेशन पर मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, डेमों इन रेलगाड़ियाें के रुकने का समय मात्र 1 मिनिट है, जिसे बढ़ाकर 2 मिनिट करने और वाशिम-बडनेरा को लोहमार्ग करते समय यह मार्ग जालना तक ले जाने की मांग भी ज्ञापन में एड. विजय जाधव ने की ।

 

Created On :   12 March 2023 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story