- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर पहुँचेगा...
आयुष्मान कार्ड बनाने घर-घर पहुँचेगा अमला : एनएचए के स्टेट को-ऑर्डिनेटर के साथ ही टीम ने सेंटरों का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के साथ ही गाँवों में भी ऐसे कई लोग हैं जो पात्र होने के बाद भी आयुष्मान कार्ड बनवाने भटक रहे हैं, लेकिन अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। 4 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों के घरों तक पहुँचाने का जिम्मा सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को सौंपा गया है। जिले में 6 सौ से ज्यादा सेंटर चल रहे हैं, जिनमें कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। जिले में कार्ड बनाने में आ रही परेशानियों को देखते हुए एनएचए के स्टेट को-ऑर्डिनेटर वीर भारती ने गुरुवार को पनागर, कुसनेर, भेड़ाघाट सहित आसपास के कई सेंटरों का टीम के साथ निरीक्षण किया। टीम ने ग्रामीणों से बात की और पूछा कि उन्हें कार्ड बनवाने में क्या परेशानी आ रही है। ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि उन्हें पता ही नहीं है कि उनका कार्ड कैसे बनेगा और वे पात्र हैं या नहीं और कार्ड कहाँ बनवाना होगा। लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए टीम के सदस्यों ने बताया कि जो लोग पात्र हैं उनके परिवार का कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा और उनके घरों तक पहुँचाया जाएगा। कार्ड बनाने अभियान चल रहा है जो 31 मार्च तक चलेगा।
Created On :   12 March 2021 6:44 PM IST