अनसुया माता का महापारायण 23 को, निकलेगी शोभायात्रा व महाप्रसाद भी

Anasuya Mata Mahaparayan on 23, procession and Mahaprasad will also be out
अनसुया माता का महापारायण 23 को, निकलेगी शोभायात्रा व महाप्रसाद भी
अनसुया माता का महापारायण 23 को, निकलेगी शोभायात्रा व महाप्रसाद भी

डिजिटल डेस्क,  नागपुर ।  श्री संत गजानन महाराज श्रद्धास्थान, रेशमबाग की मातृशक्ति की ओर से 23 नवंबर को पारडसिंगा निवासिनी महाशक्ति अनसुया माता के जीवन पर आधारित संतकवि कमलासुत उर्फ चंद्रशेखर वराड्पांडे रचित ग्रंथ का 3 हजार श्रद्धालुओं द्व्रारा महापारायण किया जाएगा। पारायण समारोह जागृत शिव हनुमान, मातृशक्ति धाम कलमना गांव, टाकली, उमरेड रोड में होगा। सुबह 9 बजे कलमना गांव से मातृशक्ति धाम तक अनसुया माता की शोभायात्रा निकाली जाएगी। 11 बजे महापारायण होगा। दोपहर 12 बजे गोपालकाला, 1 बजे दिलीप पनकुले के हाथों महाआरती होगी। इसी दिन दोपहर  1.30 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। प्रमुख अतिथि के रूप में सुबोध चिंचमलातपुरे, प्रभाकर आचार्य, संगीता ठाकरे, सूर्यकांत झंझाल, नंदा पाटील, प्रदीप डांगे, ग्राम पंचायत सदस्य कलमना उपस्थित रहेंगे। श्री संत गजानन महाराज श्रद्धास्थान से श्रद्धालुओं के लिए बस की व्यवस्था की गई है। आयोजक गिरीश वराडपांडे ने महापारायण में शामिल होने के इच्छुकों से अपना नाम श्री संत गजानन महाराज श्रद्धास्थान, रेशमबाग में 20 नवंबर तक दर्ज कराने की अपील की है।

रानी सती दादी के जन्मोत्सव की तैयारी
रानी सती के जन्मोत्सव पर संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन 21 नवंबर को रानी सती चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से न्यू नंदनवन स्थित रानी सती मंदिर में किया गया है। मुंबई की सूरजदेवी मानधनिया द्वारा मंगलपाठ दोपहर 3 से रात्रि 10 बजे तक प्रस्तुत किया जाएगा। जन्मआरती दोपहर 12 बजे होगी। शाम 4 बजे छप्पनभोग दर्शन होंगे। सफलतार्थ अध्यक्ष रमा खेमका, अरुण खेमका, आशीष खेमका, पवन जाजोदिया, राजकुमार अग्रवाल, सुरेश खेमका आदि प्रयास कर रहे हैं।

अखंड कीर्तन 24 को
श्री रानी सती दादीजी के अखंड 13 घंटे के कीर्तन का आयोजन दादी सेवक परिवार की ओर से 24 नवंबर को हार्दिक लॉन, स्मॉल फैक्ट्री एरिया, वर्धमाननगर में किया गया है। कार्यक्रम की चर्चा एवं मार्गदर्शन के लिए श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग में सभा हुई। अनेक भजन गायक सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगे। दादी भक्तों से भजनों में उपस्थिति की अपील की गई है।

Created On :   18 Nov 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story