- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी दिशा और...
कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी दिशा और अनीता, लोगों ने किया स्वागत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना पर विजय हासिल करने के बाद आज रविवार को 12 बर्षीय दिशा राठौर और 50 बर्ष की अनिता राठौर को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अभी तक 12 कोरोना पेशेंट पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । वहीं जबलपुर से सागर मेडिकल कॉलेज भेजे गये सेम्पल्स में से आज रविवार की दोपहर 54 की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं । परीक्षण में ये सभी निगेटिव पाये गये हैं ।
इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन कराने चौराहों और सड़कों पर कड़ी धूप में ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों एवं कोरोना फाइटर्स तथा शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था संभाल रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा फ्रूट जूस और साफ्ट ड्रिंक्स प्रदान किये गये । रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से यह सामग्री अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज कलेक्टर कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार एवं नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को सौंपी । इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे ।
Created On :   3 May 2020 9:29 PM IST