जबलपुर में पाया गया एक और कोरोना पाँजिटिव - कुल हुए 9

Another corona positive found in Jabalpur - 9 total
जबलपुर में पाया गया एक और कोरोना पाँजिटिव - कुल हुए 9
जबलपुर में पाया गया एक और कोरोना पाँजिटिव - कुल हुए 9

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में आज एक व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव पाया गया है । प्रशासनिक सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईसीएमआर लैब से आज बुधवार को अभी तक मिली 6 रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है । शेष पांच निगेटिव है । कोरोना पाँजिटिव पाये जाने वाले 201 सेकेंड फ्लोर पंचशील नगर राजुल अपार्टमेंट आदर्शनगर रामपुर ,जबलपुर निवासी ओ ए गुहा उम्र 61 बर्ष हैं ।पॉजिटिव केस से सबंधित व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही की जा रही है । इस तरह आज जबलपुर का 9वाँ केस पॉजिटिव पाया गया है ।आज परीक्षण हेतु भेजी गई शेष रिपोर्ट देर से प्राप्त होंगी ।
कोरोना पाँजिटिव पाया गया ओ ए गुहा 20 मार्च को हैदराबाद से जबलपुर वापस आया था और बीमार होने के कारण उसने शहर के प्रायवेट हास्पिटल में अपना इलाज भी करवाया था । यह कल जिला अस्पताल पहुंचा था जिसका सैम्पल भेजा गया था । इल दिनों में यह कितने लोगों के संपर्क में आाया इसकी जांच की जा रही है ।
 

Created On :   8 April 2020 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story