- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आग से किसानों की फसल के साथ जल गए...
आग से किसानों की फसल के साथ जल गए अरमान
डिजिटल डेस्क सिवनी/छपारा। जिले में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार को भी आधा दर्जन गांवों के खेतों में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने की अधिकांश घटनाएं शार्टसर्किट के कारण हुई। इस मामले को लेकर पीडि़त किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग भी की है। केवलारी के कोहका रायखेड़ागांव में हुआ जहां करीब 12 एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक हो गई। वहीं दूसरी और सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन भी सिवनी से करीब छह किमी दूर स्थित खेत में आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
बिजली लाइन के कारण हादसा
केवलारी के कोहका रायखेड़ा गांव में खेतों के उपर से बिजली के तार गुजरे हैं। दोपहर में हवा के कारण तार टकरा गए और चिंगारी खेतों में गिरने से आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप से ले लिया। आग से अजब लाल पिता सिल्कू भोई, शकुन बाई पति सूरज चौधरी, फागू पिता मोहन भोई और बराती पिता सुंदर भोई की गेहूं की फसल जल गई। इसके अलावा कुछ ही दूरी पर स्थित मोहगांव के जंगल में महुआ के पेड़ के नीचे आग लगाने के कारण आग जंगल में फैल गई। किसी तरह आग को बुझाया गया।
यहां पर भी हुए हादसे
लखनादौन के पास सुनवारा में दस एकड़ में और छपारा के प्रतापगढ़ सिमरिया गांव के पास करीब चार एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग से जल गई। छपारा के पास तिंसा हार के वैंनगंगा नदी के किनारे 17 एकड़ की फसल जल गई। नगर परिषद के दमकल वाहन के द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए गए। आग से खेमचंद चंद्रवंशी, रूपवती चंद्रवंशी, रामफल चंद्रवंशी, टिकिया बाई, राधेश्याम चंद्रवंशी, मुनीम चंद्रवंशी ,गोपाल चंद्रवंशी एवं मुन्नी बाई बर्मन की फसल जली है। किसानों ने बताया कि आग लगने का कारण पीएचई विभाग के करबला घाट स्थित फिल्टर को गई बिजली की लाइन के तार के जोड़ से चिंगारी से लगी। गत 4 महीनों से किसानों की जी तोड़ मेहनत कुछ ही घंटों में पानी में मिल गई। किसानों का उनकी फ सलों के नुकसान से रो रो कर बुरा हाल है।
Created On :   29 March 2022 10:25 PM IST