- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रज्जाक की पत्नी, भाई और बहुओं के...
रज्जाक की पत्नी, भाई और बहुओं के नाम पर जारी हुए थे शस्त्र लाइसेंस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी के बाद घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। इस मामले की जाँच के लिए गठित एसआईटी को इस बात की जानकारी लगी कि रज्जाक के घर से मिले हथियारों के लाइसेंस कटनी से जारी किए गए हैं। इस खुलासे के बाद कटनी प्रशासन ने हरकत में आते हुए रज्जाक के परिवार के सदस्यों सहित कुल 7 शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इनमें पत्नी, भाई, भाइयों की पत्नियों व बेटे की पत्नी के नाम पर स्लीमनाबाद स्थित माइंस के पते पर जारी हुए लाइसेंसों पर कुल 12 शस्त्र खरीदे गए थे।
सूत्रों के अनुसार रज्जाक के घर से विदेशी व देशी हथियारों का जखीरा बरामद किए जाने के बाद इस मामले की जाँच के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी की जाँच में पता चला कि रज्जाक के परिवार व करीबियों के नाम पर 20 से अधिक शस्त्र लाइसेंस बनवाए गए हैं। इसके बाद एसपी के निर्देश पर कटनी, सीधी, रीवा, अनूपपुर और नरसिंहपुर जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शस्त्र लाइसेंसों की जानकारी माँगी गई थी एवं सभी लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उसके बाद कटनी जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी एक आदेश एसआईटी को मिला है जिसमें रज्जाक के परिवार से जुड़े 6 व कमरूल इबाद के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की जानकारी दी गई है।
किस-किस के नाम पर बने लाइसेंस-
सूत्रों के अनुसार एसआईटी की जाँच में पता चला है कि कटनी से जारी किए गए आधा दर्जन शस्त्र लाइसेंस रज्जाक की स्लीमनाबाद स्थित जुजावल मार्बल के पते पर बनवाए गए थे। इसमें रज्जाक की पत्नी सुबीना बेगम, भाई मो. महमूद, मो. रियाज, भाई की पत्नी सुल्ताना बेगम, शमीम बानो, बेटे की पत्नी सबा आरा के नाम से लाइसेंस जारी हुए थे। इन सभी लाइसेंसों को निरस्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि इन सभी शस्त्र लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया के दौरान इनकी अनुशंसा ओमती पुलिस द्वारा की गई थी।
गिरफ्तारी के बाद से गनमैन गायबजानकारों के अनुसार रज्जाक की गिरफ्तार के बाद से ही उनके गनमैन संतोष व उमेश गायब हैं। एसआईटी द्वारा दोनों को नोटिस जारी किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा रज्जाक के तमाम कारोबार से जुड़े कर्मचारियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खँगाले जा रहे हैं।
मकानों के नक्शों की जाँच-
एसआईटी सूत्रों के अनुसार रज्जाक के नया मोहल्ला स्थित दोनों मकानों के नक्शों की जाँच की जा रही है और जल्द ही ननि द्वारा जाँच रिपोर्ट एसआईटी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट में अगर मकानों का निर्माण नियम विरुद्ध होना पाया गया तो उन्हें तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
शस्त्र लाइसेंस निरस्त-
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के परिवार के सदस्यों व करीबियों के नाम पर कटनी से जारी किए गए 7 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त कर दिया गया है। कटनी जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस निरस्त किए जाने की जानकारी एसआईटी को भेजी गई है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   5 Sept 2021 10:10 PM IST