सेना को जवान पाया गया कोरोना संक्रमित - जबलपुर मेें 380 पर पहुंचा आंकड़ा 

Army found dead corona infected - figure reached 380 in Jabalpur
सेना को जवान पाया गया कोरोना संक्रमित - जबलपुर मेें 380 पर पहुंचा आंकड़ा 
सेना को जवान पाया गया कोरोना संक्रमित - जबलपुर मेें 380 पर पहुंचा आंकड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आईसीएमआर लैब और विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से आज गुरुवार को मिली जाँच रिपोट्र्स में दो नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में छोटी ओमती दुर्गा पंडाल चौक के समीप रहने वाली 36 साल की महिला और सेना के 22 वर्षीय जवान को पॉजिटिव पाया गया है ।इस तरह जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 380 हो गई है ।इसके पूर्व मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से बुधवार की रात मिली जांच  रिपोट्र्स में पाँच और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में रेलवे के रिटायर्ड एससीआई नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद निवासी 78 वर्षीय वृद्ध,  कोतवाली हनुमानताल निवासी 57 वर्ष का कोतवाली यूपीएचसी में पदस्थ स्वास्थ कार्यकर्ता, कुंजडाई मस्जिद हनुमानताल निवासी 62 व 40 वर्षीय पुरुष तथा बदनपुर शक्तिनगर निवासी खालसा कॉलेज का बीकॉम का छात्र शामिल है ।
दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
बीते 21 दिनों से कोरोना का कोई नया  प्रकरण नहीं मिलने पर छोटी ओमती और पुत्री शाला को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर दोनों कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया है ।  वहीं एक से अधिक कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण मिलने पर शहर में दो नये कन्टेनमेन्ट जोन भी बनाये गये हैं । नये बनाये गये कंटेनमेंट जोन में राजीव गांधी वार्ड के त्रिमूर्ति नगर में मकान नम्बर 169 आशीर्वाद एवं उसके आसपास का क्षेत्र तथा सेठ गोविंद दास वार्ड के सुभाष नगर में पानी की टँकी एवं मैदान के आसपास का क्षेत्र शामिल है । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने को नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने के आदेश भी आज जारी कर दिये हैं ।
 

Created On :   25 Jun 2020 12:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story