अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार

Arrested for money seeking and threatening to viral video
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया के जरिए अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर एक युवती से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे एक 25 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी ने अपने भाई के मोबाइल से लड़की की अश्लील वीडियो हासिल की थी। उसका स्क्रीन शॉट निकालकर आरोपी उसे सोशल मीडिया पर भेजता और उसे वायरल करने की धमकी देता। इसके लिए आरोपी ने कई सोशल मीडिया एकाउंट बना रखे थे।

गिरफ्तार आरोपी का नाम कुमैल मोहम्मद हनीफ पाटनी है। बांद्रा के कार्टर रोड में रहने वाले आरोपी ने चार इंस्टाग्राम एकाउंट बना रखे थे। 30 जून से 10 जुलाई के बीच आरोपी ने लड़की को कई संदेश भेजे। उसने लड़की से दावा किया कि वह उसे कॉलेज के जमाने से जनता है। उसके अश्लील वीडियो क्लिप उसके पास हैं। अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। परेशान लड़की ने मामले की शिकायत बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में कराई इसके बाद अपराध शाखा की यूनिट 11 ने भी समानांतर छानबीन शुरू की। सीनियर इंस्पेक्टर चिमाजी आढाव ने बताया की आरोपी को बांद्रा इलाके से गिरफ्तार के लिए गया है।

उससे मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है जिससे अश्लील तस्वीर भेजकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की गई थी। छानबीन में खुलासा हुआ है कि पीड़िता के आरोपी के भाई के साथ करीबी संबंध थे। आरोपी ने भाई के मोबाइल से क्लिप निकालकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि इस बात की छानबीन की जा रही है कि क्या आरोपी ने किसी और लड़की को भी इस तरह ब्लैकमेल किया है।

 
 

Created On :   30 July 2020 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story