नियमों की धज्जियां उड़ा रही परली पावर प्लांट की राख, परेशान रहवासी कई बार कर चुके शिकायतें

Ashes of Parli Power Plant broke rules, residents have complained many time
नियमों की धज्जियां उड़ा रही परली पावर प्लांट की राख, परेशान रहवासी कई बार कर चुके शिकायतें
नियमों की धज्जियां उड़ा रही परली पावर प्लांट की राख, परेशान रहवासी कई बार कर चुके शिकायतें

डिजिटल डेस्क,बीड। ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत थर्मल पॉवर प्लांट से होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है। नतीजतन थर्मल पावर प्लांट की राख (फ्लायर्स) बड़ी समस्या बन रही है। हवा में राख के गुबार से सांस लेना दुभर हो जाता है। परली तहसील में 1972 से शुरू थर्मल पावर प्लांट जिले की पहचान है। लेकिन इन दिनों पावर प्लांट से निकलने वाली राख से प्रदूषण ज्यादा बढ़ गया है। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। यहां प्रदूषण का एक और कारण इलाके के ईंट भट्टे भी हैं।

Created On :   20 Jan 2021 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story