- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ashok Vishwakarma became the second time vice president
कटनी : कटनी जिला पंचायत : सुनीता मेहरा के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, अशोक विश्वकर्मा दूसरी बार बने उपाध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, कटनी । जिले की पांच जनपद पंचायतों के साथ ही जिला पंचायत में भी भाजपा का कब्जा हो गया। शुक्रवार को जिला पंचायत कटनी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हुआ। दोनों पद भाजपा की झोली में गए। क्षेत्र क्रमांक 2 से चुनी गई सदस्य सुनीता मेहरा का अध्यक्ष पद के लिए सिंगल नामांकन दाखिल हुआ। निर्धारित समय तक कोई दूसरा नामांकन फार्म नहीं भरे जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुनीता मेहरा को विजयी घोषित किया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल किया, उनके विरोध में भी किसी ने फार्म नहीं भरा। अशोक विश्वकर्मा लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने प्रमाणपत्र सौंपे। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुबह गहमागहमी का माहौल था।
कलेक्टर ने सौंपे प्रमाण-पत्र
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा और उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन उपस्थित थे। तीन दावेदारों के बीच भाजपा ने कराई वोटिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से तीन सदस्यों ने दावेदारी की थी। जिनमें अशोक विश्वकर्मा के अलावा मोहिनी पांडेय एवं कविता पंकज राय थीं। भाजपा ने तीनों के बीच अपने समर्थित सदस्यों से वोटिंग कराई, जिसमें अशोक विश्वकर्मा को 8 मत मिलने पर संगठन ने उनके नाम पर मोहर लगाई।
कांग्रेस ने लगाया छल-बल का आरोप
जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष ठा.गुमान सिंह ने जनपद एवं जिला पंचायत के चुनाव में छल-बल का आरोप लगाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि वार्ड नंबर 02 से चुनी गई सदस्य सुनीता मेहरा के पति पहले से ही कांग्रेस में थे। सुनीता मेहरा के निर्वाचित होने पर भाजपा के लोगों ने उसे अपने पाले में शामिल कर लिया। वह सदस्य का प्रमाण पत्र लेने भी नहीं पहुंची थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और प्रशासन ने उन्हे सहयोग किया। बड़वारा में जनपद पंचायत के सदस्यों को पुलिस थाने में रखा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम: प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की लोकसभा सीट के तहत आने वाले कटनी नगर निगम में बीजेपी की शर्मनाक हार, जिसका टिकिट काटा, उसी ने बीजेपी को हराया
नगरीय निकाय चुनाव: कटनी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी नेताओं की साख लगी है दांव पर, जल्द होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
मप्र नगरीय निकाय चुनाव रिजल्ट-2022: 5 नगर निगम में से कांग्रेस ने झटकीं दो सीटें, वीडी शर्मा की लोकसभा सीट पर बागी प्रत्याशी जीतीं, बीजेपी को तीन सीटों का नुकसान, मिली बस दो सीटें
कटनी: कटनी और बड़वारा के 466 मतदान केन्द्रों में आज से वोटिंग शुरू
ट्रेन से टकराने से मौत: बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर सुधार कार्य में लगे रेल अधिकारी की मौत