- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चाकू से हमला कर की युवक की हत्या,...
चाकू से हमला कर की युवक की हत्या, फरार आरोपी की तलाश - चाची से बात करने पर थी आपत्ति
डिजिटल डेस्क जबलपुर। यहां से 40 किमी. दूर सिहोरा में आज एक युवक ने सिर्फ इस बात से नाराज होकर मौत के घाट उतार दिया कि मृतक उसकी चाची क्यों बात करता है ।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 9-30 बजे थाना सीहोरा अंतर्गत नया मोहल्ला में चाकूबाजी की घटना होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि घायल को शासकीय सिहोरा अस्पताल ले जाया गया है। शासकीय सिहोरा अस्पताल पहुची पुलिस को घायल देवेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नया मोहल्ला का मृत मिला,। प्रारम्भिक जांच पर ज्ञात हुआ कि शेरा खान को आपत्ति थी कि उसकी चाची एवं देवेन्द्र विश्वकर्मा आपस में बात करते हैं ।
चाची आई थी मोबाइल चालू करवाने
मृतक देवेन्द्र के पिता गणेश प्रसाद उर्फ गन्नू विश्वकर्मा उम्र 58 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ने बताया कि कल सुबह 9 बजे मोहल्ले मे रहने वाली शेरा खान की चाची उसके बेटे देवेन्द्र के पास आयी और, बोली कि मेरा मोबाईल बंद हो गया है, इसे चालू कर दो उसी समय शेरा जो जबलपुर में रहता है, उसके बेटे के पास आया और मोबाईल छुडाकर जमीन पर पटककर गालीगलौज करते हुये चला गया, शाम को दुबारा शेरा ने मोहल्ले मे आकर उसके बेटे देवेन्द्र विश्वकर्मा के साथ गालीगलौज की थी, जिसमें मोहल्ले के लोगो ने बीच बचाव किया था।
घात लगाकर किया हमला
आज सुबह 9-30 बजे बेटा देवेन्द्र घर से निकल कर कुछ ही दूर पहुंचा ही था कि तभी शेरा चाकू लिये आया और हत्या करने की नीयत से चाकू मारने लगा, वह बचाने दौडा तो शेरा भाग गया। देवेन्द्र के पेट एवं उसके आसपास गम्भीर चोटें थी, जिसे तुरंत लेकर सिहोरा अस्पताल पहुंचे जहॉ डाक्टर ने चैक कर बेटे देवेन्द्र विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये सूचना पर पहुंचे एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री शिवेश सिंह बघेल एवं सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे फरार शेरा खान जो कि अमखेरा थाना गोहलपुर क्षेत्र का रहने वाला है की गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच एवं थाना सिहोरा, गोहलपुर पुलिस की टीम को लगाया गया है, हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
Created On :   9 Nov 2019 3:19 PM IST