सहायक पेंशन अधिकारी 19 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त की कार्रवाई, मचा हड़कंप सहायक पेंशन अधिकारी 19 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कलेक्ट्रेट स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय में दबिश देकर लोकायुक्त टीम ने सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य सराफ को 19 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार पाटन संकुल केंद्र के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का अनुमोदन करने के नाम पर सहायक पेंशन अधिकारी द्वारा प्रति सेवा पुस्तिका अनुमोदन के 5 सौ रुपये माँगे गए थे और 38 सेवा पुस्तिकाओं का अनुमोदन करने 19 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार गंगा नगर गढ़ा निवासी रवि मिश्रा ने लोकायुक्त को एक शिकायत देकर बताया था कि वे शिक्षा अधिकारी पाटन में कार्यालय सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हैं। उनके संकुल में आने वाले उत्कृष्ट विद्यालयों के 38 कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं में सातवें वेतनमान का अनुमोदन कराने प्रकरण संभागीय पेंशन कार्यालय भेजे गये थे। इन सेवा पुस्तिकाओं का अनुमोदन करने कार्यालय में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य सराफ द्वारा 19 हजार की रिश्वत माँगी जा रही है। उक्त शिकायत की जाँच करते हुए बुधवार की शाम 4 बजे के करीब लोकायुक्त टीम ने पीडि़त को भेजकर सहायक पेंशन अधिकारी को रिश्वत दी गई। रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने सहायक पेंशन अधिकारी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, विजय विष्ट आदि शामिल थे।

 

Created On :   1 Sept 2021 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story