- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एटीएम लूट-मर्डर केस: लुटेरों का...
एटीएम लूट-मर्डर केस: लुटेरों का नहीं लगा सुराग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के ितलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में लूट और मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों का कोई भी सुराग पुलिस नहीं जुटा सकी है। इस मामले में लूट की रकम को लेकर भी नया पेंच फँस गया है। दरअसल घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर अभिषेक यादव के बयान पर एफआईआर में लूट की रकम 6 लाख लिखी थी, लेकिन जब एसआईएस कंपनी ने जाँच की तो लूटी गई कैश पेटी में 39 से 40 लाख रुपए होने का दावा किया गया। हालाँकि यह भी कहा जा रहा है िक गोलीचालन में घायल हुए दोनों कैशियरों के बयान होने बाकी हैं, िजसके बाद वास्तविक रकम का पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मुख्यालय से भी जानकारियाँ माँगी गई हैं, िजसके बाद दर्ज एफआईआर में संशोधन किया जा सकता है।
इधर निजी कारणों से एक सप्ताह की छुट्टी पर गए एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा तीन िदन पहले शनिवार की रात ड्यूटी पर वापस लौट आए। रात करीब 1 बजे शहर पहुँचने के बाद श्री बहुगुणा ने गोराबाजार थाने पहुँचकर अब तक हुई कार्रवाई का अपडेट लिया और रविवार की दोपहर इस मामले के लिए बनाई गई सभी टीमों के साथ दो घंटे मीटिंग करके लुटेरों की धरपकड़ के लिए एक्शन प्लान बनाया। उन्होंने अधिकारियों को िनर्देश िदए हैं िक पिछले एक माह में होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, डेरा और सभी िनर्माणाधीन स्थलों पर रुकने व ठहरने वालों की हर िडटेल जुटाई जाए। इसके साथ ही लुटेरों के तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पिछले 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज जुटाने के लिए कहा है।
एक कैशियर की हालत नाजुक
गोलीचालन में घायल हुए एसआईएस कंपनी की वैन के कैशियर श्रेयांश ताम्रकार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरे कैशियर राजबहादुर िसंह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं। एटीएम में पैसा डालने की िजम्मेदारी श्रेयांश की थी, इसलिए श्रेयांश के बयान होने के बाद लूट की रकम का वास्तविक पता चल पाएगा।
लुटेरों के कार से भागने की आशंका
सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर आगे के कैमरों में िमली तस्वीर-वीडियो में एक कार लगातार लुटेरों के आसपास चलती हुई नजर आ रही है, इसलिए ऐसा अनुमान है िक लुटेरे के कई और साथी भी हो सकते हैं, जो सुनसान जगह पर उन्हें कार में िबठाकर शहर से बाहर जाने का प्रयास कर सकते हैं।
लुटेरों की धरपकड़ के लिए एक्शन प्लान बनाया है। लूट की रकम को लेकर एसआईएस कंपनी की तरफ से कुछ नई जानकारी िमल रही है, जिसमें जरूरत पडऩे पर संशोधन कर लिया जाएगा लेकिन अभी हमारा मुख्य उद्देश्य आरोपियों की िगरफ्तारी का है, जिसको लेकर हर पहलू पर गंभीरता से काम किया जा रहा है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   13 Feb 2022 11:26 PM IST