कोर्ट पेशी पर आए युवक पर हमला, फैली सनसनी

जिला कोर्ट के गेट नंबर 3 के समीप हुई वारदात, फायरिंग का भी आरोप कोर्ट पेशी पर आए युवक पर हमला, फैली सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिला कोर्ट के गेट नंबर 3 के पास सोमवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट पेशी से लौट रहे एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने युवक की जांध पर चाकू से 3 वार किए और सिर पर कट्टे की बट से हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं वारदात में शामिल 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में ओमती टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि रांझी मस्ताना चौक निवासी सत्यम कुशवाहा ने जानकारी दी कि वह कोर्ट से पेशी कर अपने साथियों के साथ वापस लौट रहा था। गेट नंबर 3 के पास अचानक बाई का बगीचा निवासी निहाल नायडू व उसके साथियों ने उसे रोका और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करते हुए कट्टे से दो फायरिंग कर दी। वह भागा तो निहाल और उसके साथियों ने उसका पीछा करके चाकू से हमला किया और कट्टे की बट सिर पर मारी जिससे वह घायल हो गया। घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी निहाल नायडू व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।
घायल ने भी की थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार जानलेवा हमले में घायल सत्यम कुशवाहा की निहाल से पुरानी रंजिश है जिसके चलते कुछ समय पहले सत्यम ने निहाल के घर पर फायरिंग की थी। इस घटना की रिपोर्ट बेलबाग थाने में दर्ज कराई गई थी। उसी का बदला लेने के लिए निहाल ने सत्यम पर जानलेवा हमला किया है।
घर पर मिली 20 पेटी शराब
जिला कोर्ट परिसर के गेट पर हुए घटना के आरोपी निहाल नायडू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जब उसके बाई का बगीचा स्थित घर पर दबिश दी, तो तलाशी के दौरान आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके घर पर अवैध रूप से छिपाकर रखी गई 20 पेटी अवैध शराब बरामद की है। 

Created On :   21 Nov 2022 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story