सब इंस्पेक्टर पर चाकूओं से हमला, 2 युवक और एक किशोर गिरफ्तार

Attack with the knives at sub inspectors, three people arrested
सब इंस्पेक्टर पर चाकूओं से हमला, 2 युवक और एक किशोर गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर पर चाकूओं से हमला, 2 युवक और एक किशोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीच बचाव करने गए परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर खड़े ऑटो चालकों ने तत्काल घायल सब इंस्पेक्ट को अस्पताल में भर्ती कराया है। सब इंस्पेक्टर पर हमला के आरोप में पुलिस ने 2 युवक एवं 1 किशोर गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

पुलिस लाईन जबलपुर में पदस्थ परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक अरूण पाल सिंह 22 जून 2019 को अपने दोस्त राहुल परमार की बर्थडे पार्टी में गुप्तेश्वर गये थे। पार्टी से वापस मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। रात लगभग 1:45 बजे जैसे ही शारदा चौक पर पहुंचे,  तो देखा कि तीन युवक आपस में विवाद कर रहे हैंं। अरूणपाल मोटर साइकिल  रोककर उन्हें समझाने लगे तो तीनों युवक  विवाद करने लगे और उनमे से एक व्यक्ति ने चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से अरूण पाल पर  हमला कर गले, पेट, पीठ में प्राणघातक चोटें पहुंचा दी। घायल अरूण पाल सिंह जमीन पर गिर गए, जिसके बाद तीनो युवक एक्सेस गाड़ी में बैठकर भाग गये।  घायल अरूण पाल सिंह को चौराहे पर खड़े ऑटो वाले तुरंत उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले गये थे,  जिन्हें उपचारार्थ भर्ती कर लिया गया था।

मामला दर्ज कर लिया विवेचना में

घटित हुई घटना की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी गढ़ा  शफीक खान एवं न.पु.अ. गढ़ा अमित तोलानी (भा.पु.से.), न.पु.अ. कोतवाली दीपक मिश्रा, नपुअ कैंट अखिल वर्मा, तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचे, घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियोंं को अवगत कराते हुये अरूण पाल सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात 3 आरोपियों कें विरूद्ध धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

घरों व संबंधित ठिकानों पर दी दबिश

गठित टीम  द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपियों के घरों पर दबिश दी गयी, तो तीनों आरोपी घरों से फरार मिले, पतासाजी करते हुए हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, इसी दौरान विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर शक्ति नगर के.बी.एन. चौक पर घेराबंदी कर आरोपी संजू ठाकुर, अंशु उर्फ अनिकेत दहायत, एवं एक 17 वर्षिय किशोर को पकडा गया, पूछताछ करते हुए आरेपियो की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक्सिस एवं चाकू जप्त किया गया है।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

आरोपियो को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढ़ा शफीक खान, उप निरीक्षक सज्जन सिंह, आरक्षक अशोक शारदा, नीरज, रामेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   27 Jun 2019 4:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story