सतना में नायब तहसीलदार व बिजली कंपनी के ईई पर हमले की कोशिश - श्रमिकों को बंधक बना कर पीटा

Attempted attack on EE of Naib Tehsildar and Electricity Company in Satna - workers beaten up as hostages
सतना में नायब तहसीलदार व बिजली कंपनी के ईई पर हमले की कोशिश - श्रमिकों को बंधक बना कर पीटा
सतना में नायब तहसीलदार व बिजली कंपनी के ईई पर हमले की कोशिश - श्रमिकों को बंधक बना कर पीटा

डिजिटल डेस्क  सतना । उचेहरा थाना अंतर्गत बांधी मौहार में दंबगों ने 132 किलोवाट की पावर लाइन बिछा रहे 2 ठेका श्रमिकों को बंधक बना कर पिटाई की। दबंगों ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, एमपीटीसीएल के कार्यपालन अभियंता सौरभ तिवारी और सहायक अभियंता एसके पाठक पर भी हमले की कोशिश की। हमले में राजस्व विभाग के भृत्य रामनाथ वर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि पिटाई से 2 ठेका श्रमिक वीर सिंह यादव और धनी कुमार यादव  के  सिर और हाथ में चोटें आई हैं। दोनों को उचेहरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उचेहरा तहसील बांधी मौहार गांव में शाम 5 बजे के करीब हालात तब बिगड़े जब बोलेरो (एमपी 19 सीसी 1657) में आरोपी नीलू जायसवाल,अशोक जायसवाल, राजेन्द्र सिंह एवं अन्य ने  132 केवी पावर लाइन बिछा रहे ठेका श्रमिकों पर हमला कर दिया। लगभग आधा दर्जन  आरोपी बंदूक, लाठी -डंडे और हाकी लेकर आए थे। मुआवजे से असतुंष्ट आरोपियों ने ठेका श्रमिक वीर सिंह यादव और धनी कुमार यादव को बंधक बना लिया। मौके पर मौजूद  नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, एमपीटीसीएल के ईई सौरभ तिवारी और एई  एसके पाठक के विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की।  इसी बीच अधिकारियों के बचाव में आए राजस्व विभाग के भृत्य रामनाथ वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

Created On :   15 Dec 2020 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story