- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Ayodhya verdict - Chalk round arrangement, peace everywhere
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसला - चाक चौबंद व्यवस्था , सर्वत्र अमन चैन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।अयोध्या पर आज आए फैसले के साथ ही पहले से अलर्ट मोड पर चल रहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना हो गया ।जबलपुर सहित पूरे जिले में अमन चैन कायम है और आस पास के जिलों में भी यही स्थिति है । ज्यादातर लोग अपने घरों में टीवी के सामने बैठे रहे और सड़को पर रोज की अपेक्षा कम ही लोग नजर आए । कलेक्टर , एस पी ने शहर के घमापुर , बेलबाग , गोहलपुर , रद्दी चौकी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया और बड़ी ओमती , गुरन्दी , हनुमानताल , बड़ी खेरमाई , मछली मार्केट जैसे क्षेत्रों में लिया कानून व्यवस्था का जायजा लिया । जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव के आदेश
पर पटाखों का बेचना , खरीदना और फोडऩा प्रतिबंधित कर दिया गया है । जुलूस ,सभा , रैली ,धरना ,प्रदर्शन पर रोक है तथा पूर्व में जारी अनुमतियां भी निरस्त कर दी गईं हैं । किसी भी स्थान पर पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्र नहीं हो सकेंगे ।
शहर में स्थिति पूरी तरह सामान्य
कलेक्टर एस पी पुन: भ्रमण पर निकले जबलपुर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव के आदेशानुसार जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के धारा 144 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू ।
प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली
कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कार्यालय में आज सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासनिक ,पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए अधिकारियों की बैठक । कलेक्टर भरत यादव ने आज सुबह कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे । पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अपने - अपने क्षेत्र का सयुंक्त भ्रमण करने , प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने , अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश बैठक में दिए गए ।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गांजा पकडऩे जबलपुर से आई एसटीएफ पर ग्रामीणों ने हमला बोला- आरोपी छुड़ाए
दैनिक भास्कर हिंदी: पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी सजा पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच