महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि पर न जुटे बाबा साहब के अनुयायी, मुख्यमंत्री की अपील 

Baba Sahebs followers do not congregate on Chaityabhoomi on Mahaparinirvana Day
महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि पर न जुटे बाबा साहब के अनुयायी, मुख्यमंत्री की अपील 
महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्यभूमि पर न जुटे बाबा साहब के अनुयायी, मुख्यमंत्री की अपील 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर छह दिसंबर को दादर स्थित चैत्यभूमि पर अनुयायियों से भीड़ न करने का आह्वान किया है। उन्होंने ने घर से ही अभिवादन करने की अपील की है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब के 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर चैत्यभूमि पर आंबेडकर को मानवंदना, अभिवादन और दर्शन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। विभिन्न माध्यम से ऑनलाइन दर्शन, स्मारक पर हेलिकॉप्टर के माध्यम से पृष्पवृष्टि की जाएगी। बैठक में महापरिनिर्वाण दिवस समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री की ओर से चैत्यभूमि पर भीड़ न करने के लिए किए गए आह्वान का स्वागत किया। समिति ने अभिवादन कार्यक्रम के बारे में कई सुझाव दिए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के लिए संबंधित मशीनरी को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर हमारे लिए देवतुल्य हैं। हम उनके अनुयायी हैं। महापरिनिर्वाण दिवस बाबा साहेब का अभिवादन करने का दिन है। अभिवादन में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी लेकिन कोरोना संकट के कारण इस साल लोग अभिवादन के लिए चैत्यभूमि पर भीड़ न करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के रूप में हमने जिम्मेदारी ली है लेकिन अनुयायी के रूप में आप सभी को भी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों ने अपने त्यौहारों को सादगी से मनाया है। महापरिनिर्वाण दिवस आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। इसलिए कोरोना संकट के समय यह दिवस सादगी से मनाया जाना चाहिए।  


 

Created On :   23 Nov 2020 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story