- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का बाबू 20...
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने तहसील चौक स्थित संभागीय ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में पदस्थ बाबू शंभू सिंह ठाकुर को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा। जानकारी के अनुसार कार्यालय में पदस्थ बाबू द्वारा ठेकेदार को 6 लाख का भुगतान कराने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत माँगी गई थी। सोमवार को जैसे ही ठेकेदार ने बाबू को रिश्वत की रकम थमाई लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कम्प की स्थिति रही।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि सिवनी निवासी सुरेंद्र कुमार माल्या ने लोकायुक्त को दी शिकायत में बताया था कि उसने सिवनी केवलारी में 30 लाख की लागत वाले खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य किया था। कार्य पूर्ण कर वर्ष 2021 में स्टेडियम हैंडओवर कर दिया था। उसे इस कार्य का बचा हुआ 6 लाख का भुगतान निकलवाना था। इस राशि का भुगतान करने के लिए बाबू शंभू सिंह ठाकुर द्वारा 40 हजार की रिश्वत की माँग की गई थी। सोमवार को दोपहर में लोकायुक्त ने संभागीय यांत्रिकी विभाग कार्यालय में जाल बिछाया और ठेकेदार को 20 हजार के रंगे नोट लेकर बाबू के पास भेजा, जैसे ही बाबू ने रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई में निरीक्षक स्वप्निल दास, दल प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं 5 अन्य सदस्य शामिल थे।
3 साल में पूरा होना था कार्यकाल
जानकारी के अनुसार संभागीय कार्यालय में पदस्थ लिपिक शंभू सिंह करीब 40 साल की नौकरी पूर्ण कर चुका है। 3 साल बाद उसका रिटायरमेंट होने वाला था उसके पहले ही लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
कार्यालय में मची अफरा-तफरी
तहसीली चौक के पास स्थित ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के संभागीय कार्यालय में सोमवार को रोजाना की तरह कामकाज चल रहा था। दोपहर में अचानक वहाँ के अधिकारी-कर्मचारियों को लोकायुक्त का छापा पडऩे की खबर लगते ही भगदड़ मच गई, वहीं कई अधिकारी-कर्मचारी अपनी सीट छोड़कर भाग निकले।
Created On :   19 Dec 2022 10:55 PM IST