संत तुकाराम पर टिप्पणी से विवादों में घिरे बागेश्वर बाबा, विपक्ष भी हुआ आक्रामक 

Bageshwar Baba embroiled in controversies due to comment on Saint Tukaram
संत तुकाराम पर टिप्पणी से विवादों में घिरे बागेश्वर बाबा, विपक्ष भी हुआ आक्रामक 
विवाद संत तुकाराम पर टिप्पणी से विवादों में घिरे बागेश्वर बाबा, विपक्ष भी हुआ आक्रामक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब संत तुकाराम महाराज पर टिप्पणी करने से विवादों में हैं। प्रदेश भाजपा ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री से संत तुकाराम की पत्नी जिजाबाई को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने की मांग की है। वहीं विपक्ष गठबंधन महाविकास आघाड़ी भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ आक्रामक हो गई है। रविवार को प्रदेश भाजपा आध्यात्मिक आघाड़ी के अध्यक्ष आचार्य तुषार भोसले ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम के बारे में गलत संदर्भ दिया है। इस कारण संत तुकाराम और उनकी पत्नी की प्रतिमा को ठेस पहुंची है। इससे केवल वारकरी संप्रदाय का नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र का अपमान हुआ है। इसलिए बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जल्द से जल्द अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए। जबकि राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। यदि माफी नहीं मांगी तो उन्हें परिणाम भोगना पड़ेगा। वहीं संभाजी ब्रिगेड के नेता संतोष शिंदे ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम की बदनामी की है। हम लोग उन्हें नहीं छोड़ेंगे। इसके पहले एक कार्यक्रम में बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि संत तुकाराम की पत्नी उन्हें हर दिन मारती थीं। उनकी पत्नी रोज उन्हें डंडे से पिटती थीं। किसी ने संत तुकाराम से पूछा था कि आपकी पत्नी हर मारती हैं और शर्म नहीं आती? जिस पर संत तुकाराम ने कहा था कि ईश्वर की कृपा है कि मुझे पिटने वाली पत्नी मिली है। यदि प्रेम करने वाली पत्नी मिलती तो हम भगवान से प्रेम नहीं करते, अपनी पत्नी के ही चक्कर में पड़े रहते।  

हमने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को माफ कर दिया-  ट्रस्टी मोरे

इस बीच पुणे के देहू में स्थित संत तुकाराम शिला मंदिर संस्थान के ट्रस्टी माणिक महाराज मोरे ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री को जानकारी लेकर बोलना चाहिए था। संत तुकाराम की पत्नी उन्हें भोजन दिए बिना कभी खुद खाना नहीं खाती थीं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री को सुनी सुनाई बातों के आधार पर गलत बयान देने से बचना चाहिए। वारकरी संप्रदाय सहिष्णु है। इसलिए हमने बाबा धीरेंद्र शास्त्री को माफ कर दिया है। 
 

Created On :   29 Jan 2023 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story