बजरंग बली का किया चोले से शृंगार, गूँजे जय श्रीराम के जयघोष

जगह-जगह हुए भंडारे, मंदिरों में दिखा श्रद्धा का सैलाब बजरंग बली का किया चोले से शृंगार, गूँजे जय श्रीराम के जयघोष

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। पवनपुत्र हनुमानजी महाराज का प्राकट्योत्सव शनिवार को शहर भर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में प्रात: हनुमानजी का चोले से शृंगार कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद दिन भर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। जगह-जगह पंडाल लगाकर भंडारे आयोजित हुए। गली-गली दिनभर जय श्रीराम के जयघोष गूँजते रहे। चिलचिलाती धूप के बाद भी मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब नजर आया। देर रात तक पूजन-अर्चन का सिलसिला चलता रहा।
गर्भगृह से निकले हनुमान
रामलला मंदिर ग्वारीघाट में बाल स्वरूप हनुमानजी को गर्भगृह से निकालकर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया। वर्ष में एक बार दर्शन होने के चलते सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा, जो देर रात तक बना रहा। पुजारी मनोज तिवारी, प्रमोद तिवारी ने बताया िक सवा लाख नारियलों का हवन किया गया। दिन भर मंदिर में भंडारा चलता रहा।
युवा करें हनुमानजी की उपासना
हनुमान जी महाराज बल, बुद्धि, पौरुष के दाता हैं। उनकी उपासना युवाओं को अवश्य करनी चाहिए। उक्त उद््गार स्वामी अशोकानंद ने भक्तिधाम, ग्वारीघाट में स्वामी विश्वक सेनाचार्य के सान्निध्य में आयोजित हनुमंत आराधना के दौरान व्यक्त किए। हनुमान चालीसा पाठ, हवन-पूजन, आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
- श्रीराम मंदिर मदन महल में 1008 संकीर्तन, संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। पं. रामकुशल पांडे, गुलशन मखीजा के सान्निध्य में अनुष्ठान एवं भंडारा संपन्न हुआ।
- बीटी तिराहा स्थित पचमठा हनुमान मंदिर में 1000 किलो लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। पुजारी पं. अभिषेक ने बताया िक गुजरात एवं महाराष्ट्र से आए 25 कारीगरों ने महाभोग का निर्माण िकया है।
- एमएलबी स्कूल स्थित हनुमान मंदिर में मानस मंडल नेमा समाज द्वारा सुंदरकांड एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। हवन-पूजन के बाद कन्या भोज एवं भंडारा आयोजित हुआ। इस अवसर पर डॉ. गोविंद प्रसाद नेमा, डॉ. राजेन्द्र प्रवीण नेमा, डॉ. संदीप नेमा, महेश प्रसाद, प्रभा मिश्रा, अर्चना पाठक आदि की माजूदगी रही।
- अग्रसेन कल्याण मंडपम में दक्षिणमुखी मनोकामना हनुमान मंदिर में अग्रवाल सभा द्वारा अभिषेक, पूजन, हवन, भोग और आरती आयोजित की गई। शाम को महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ के बाद भंडारा हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष यतीश अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, राजेश गुड्डू व विनोद उपस्थित रहे।
- दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर एसबीआई चौक विजय नगर में भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भारत कुंभारे, पिंटू लटोरिया, बॉबी तिवारी, लाला श्रीवास्तव, आशीष पटेल व वीरू पटेल का सहयोग रहा।
यहाँ भी हुए आयोजन
बड़ा महावीर हनुमान मंदिर, छोटे महावीर हनुमान मंदिर, रानीताल स्थित हनुमान मंदिर, पचमठा मंदिर, त्रिमूर्ति नगर स्थित हनुमान मंदिर, राम मंदिर शांति नगर, हनुमान बाग गढ़ा सहित अन्य मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। पूजन-हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
कांग्रेसजनों ने की पूजा
कांग्रेसजनों ने बल्देवबाग चौक के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया व आरती कर हनुमान जी के जयकारे लगाए। इस अवसर पर दिनेश यादव, मुकेश राठौर, टीकाराम कोष्टा, मनोज सेठ, दिलीप पटारिया, नरेश सोनकर, राजेन्द्र रजक, प्रिन्स सलूजा, विष्णु विनोदिया आदि मौजूद रहे।
रथ पर सवार होकर निकले वीर हनुमान
छोटा फुहारा स्थित कटरा वाले महावीर मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें रथ पर सवार होकर श्री हनुमान, गणेश जी सहित 11 झाँकियाँ शामिल हुईं। मिलौनीगंज, कोतवाली, बड़ा फुहार, निवाडग़ंज, दीक्षितपुरा होते हुए शोभा यात्रा वापस मंदिर पहुँची, जहाँ यात्रा का समापन हुआ। पुजारी मोहन महाराज ने बताया िक वर्ष 1991 से शोभा यात्रा निकाली जा रही है। सुबह 4 बजे हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया। शाम को विधायक विनय सक्सेना ने पूजन कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी, पवन पांडेय, मनीष पाठक, विजय सरावगी, राकेश पाठक, सुधीर पांडेय, संजीव तिवारी आदि मौजूद रहे। इसी तरह छोटी ओमती उडिय़ा मोहल्ला से भी शोभा यात्रा निकाली गई। उडिय़ा मोहल्ला अखाड़ा से शुरू हुई यात्रा का समापन गुरंदी दुर्गा मंदिर के पास हुआ। इस अवसर पर मधु यादव, योगेश अग्रवाल, दीपांशु यादव, आकाश यादव, प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

Created On :   16 April 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story