आत्महत्याग्रस्त जिले यवतमाल-उस्मानाबाद में बलीराजा चेतना योजना बंद

Baliraja Chetana scheme closed in Suicide-prone district Yavatmal-Osmanabad
आत्महत्याग्रस्त जिले यवतमाल-उस्मानाबाद में बलीराजा चेतना योजना बंद
आत्महत्याग्रस्त जिले यवतमाल-उस्मानाबाद में बलीराजा चेतना योजना बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार ने किसान आत्महत्याग्रस्त यवतमाल और उस्मानाबाद में चलाई जाने वाली बलीराजा चेतना अभियान योजना को बंद कर दिया है। इस योजना को पूर्व की भाजपा सरकार ने 24 जुलाई 2015 को शुरू किया था। बुधवार को सरकार के राजस्व विभाग ने योजना को बंद करने के बारे में शासनादेश जारी किया है। राज्य सरकार का कहना है कि इस योजना की पिछले पांच सालों की समीक्षा की गई। जिसमें योजना के परिणाम प्रभावी नहीं दिखाई दे रहे। किसान आत्महत्या के मामलों में भी गिरावट आई है। इसलिए सरकार ने इस योजना को बंद करने का फैसला किया है।

भाजपा सरकार की एक और योजना पर ताला 

इससे पहले भाजपा सरकार ने साल 2015 में किसान आत्महत्याग्रस्त यवतमाल और उस्मानाबाद इन दोनों जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना को शुरू किया था। जिसमें दोनों जिलों की जिला नियोजन समिति के पास हर साल 10 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने का फैसला किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को आत्महत्या करने से रोकने के लिए उनकी निराशा को दूर कर मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय योजना किए जा रहे थे। किसानों को कम खर्च में खेती करने और सरकारी योजनाओं के लाभ को प्रभावी रूप से अमल में लाने का प्रयास शामिल था। इस योजना को लागू करने के लिए गठित समिति को सीएसआर निधि (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) से धन का इंतजाम करने का अधिकार दिया गया था। 

Created On :   5 Aug 2020 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story