बक्सवाहा जंगल में हीरा खनन पर लगे रोक, हाईकोर्ट में आवेदन दायर

Ban on diamond mining in Bakswaha forest, application filed in High Court
बक्सवाहा जंगल में हीरा खनन पर लगे रोक, हाईकोर्ट में आवेदन दायर
बक्सवाहा जंगल में हीरा खनन पर लगे रोक, हाईकोर्ट में आवेदन दायर

 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। हाईकोर्ट में बक्सवाहा के जंगल में हीरा खनन पर रोक लगाने के लिए आवेदन दायर किया गया है। आवेदन में कहा गया है कि बक्सवाहा के जंगल में आर्कियोलॉजिकल सर्वे में पाषाण युग और मध्यकाल की रॉक पेंटिंग मिली है। सर्वे में कुछ मूर्तियाँ, चंदेल और कल्चुरी युग की भी मिली हैं। बक्सवाहा के जंगल में हीरा खनन की लीज देने से पुरातात्विक संपदा नष्ट होने की आशंका है। इसको देखते हुए बक्सवाहा के जंगल में खनन पर रोक लगाई जाए। आवेदन पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है।
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि बक्सवाहा के जंगल में 25 से 30 हजार साल पुरानी पाषाण युग की रॉक पेंटिंग मिली हैं। याचिका में इस क्षेत्र का ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे कराने की माँग की गई थी। अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पुरातत्व विभाग ने 10 से 12 जुलाई तक बक्सवाहा के जंगल का सर्वे किया। सर्वे के दौरान बक्सवाहा जंगल में पाषाण युग और मध्यकाल की रॉक पेंटिंग मिली हैं। हाईकोर्ट में आवेदन दायर कर रॉक पेंटिंग को पुरातात्विक संपदा घोषित करने और हीरा खनन पर रोक लगाने की माँग की गई है।

 

Created On :   5 Aug 2021 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story