बैंक धोखाधड़ी मामले के गवाह की लाश नाली में मिली

Bank fraud case witnesss body found in drain
बैंक धोखाधड़ी मामले के गवाह की लाश नाली में मिली
बैंक धोखाधड़ी मामले के गवाह की लाश नाली में मिली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र के रतन नगर में एक बैंक कर्मी की लाश नाली में मिलने से सनसनी फैल गई। 45 साल के लक्ष्मण दास बैरागी की लाश सुबह के वक्त लोगों ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसी बीच उसके परिजन भी वहाँ पहुँच गए। पुलिस ने लाश का पंचनामा करने के बाद पीएम कराने उसे मेडिकल अस्पताल पहुँचा दिया। इस संबंध में जानकारी मिली है कि रतन नगर निवासी लक्ष्मण दास बैरागी बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन ब्रांच में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह एक मामले में गवाह भी है जिसमें बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में लक्ष्मण के गवाह होने के कारण ही लोगों ने यह आशंका जाहिर की है कि कहीं लक्ष्मण की हत्या तो नहीं करा दी गई है। यह भी कहा जा रहा है कि शराब पीने का शौकीन लक्ष्मण दास का शव सुबह के वक्त ही लोगों को दिखा, जबकि वह कल रात से ही गायब था।  
लोन में धोखाधड़ी
 बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइन ब्रांच में वर्ष 2017 में ब्रांच मैनेजर नरेश श्रीवास्तव द्वारा एक फर्म को 18 लाख का लोन फर्जी कागजात के जरिये दिये जाने का मामला उजागर हुआ था। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया था। चार सौ बीसी के इस मामले में पुलिस ने पिछले हफ्ते ही तत्कालीन बैंक मैनेजर नरेश  श्रीवास्तव  को खंडवा से गिरफ्तार किया था। मामले में गवाह बनाये गए लक्ष्मण को धमकी मिलने की भी बात कही जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जाँच कर रही है।
 

Created On :   26 Dec 2019 7:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story