बीड : गेवराई में बनेगा 200 बेड का कोविड केयर, पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने की समीक्षा

Beed: Covid care center will start with 200 beds in Gevrai, former MLA Amarsingh Pandit reviews
बीड : गेवराई में बनेगा 200 बेड का कोविड केयर, पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने की समीक्षा
बीड : गेवराई में बनेगा 200 बेड का कोविड केयर, पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने की समीक्षा

डिजिटल डेस्क, बीड। कोरोना सकारात्मक रोगियों पर इलाज के लिए गेवराई में बिस्तर नहीं मिल रहे हैं, इसलिए अब पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मदद से गेवराई तालिका में 200 बेड का कोविड केयर केंद्र शुरू किया जाएगा। पहले चरण में, 100 बेड लगाए गाएंगे। ऑक्सीजन की सुविधा भी इसी जगह उपलब्ध होगी। इस अवसर पर तहसीलदार सचिन खाड़े, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय कदम, चिकित्सा अधीक्षक डॉ महादेव चिंचोले उपस्थित थे। वेंटिलेटर एक्स-रे मशीन के साथ बड़ी संख्या में स्वास्थ्य प्रणाली सामग्री दी गई, लेकिन अब राज्य भर के सब जिले में कोरोना की दूसरी लहर सक्रिय हो गई है। पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने इस स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में मदद करने का फैसला किया है। शनिवार को उन्होंने गेवराई में रोगियों की बढ़ती संख्या की समीक्षा की।

गेवराई से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए बीड जाते हैं या कई लोगों को ऑक्सीजन और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती हैं। इसलिए अब जयभवानी शिक्षा संकुल में केंद्र बना बीस ऑक्सीजन सहित बेड शुरू करने की तत्परता दिखाई गई। जिससे कोरोना संक्रमित रोगियों का अब बेहतर इलाज हो सकेगा।

Created On :   11 April 2021 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story